facebookmetapixel
MPC की बैठक से पहले SBI की रिपोर्ट में सुझाव: रीपो रेट में हो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, पर एक्सपर्ट्स की राय में मतभेदMF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवालीLicious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसा

Adani Group Stock: अदाणी समूह के पक्ष में SC का फैसला, वहीं ICRA ने घटाई Adani Port की रेटिंग

Last Updated- March 06, 2023 | 1:50 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए आज बाजार में मिला-जुला दिन रहा है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में अदाणी की पॉवर कंपनी Adani Power के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके अलावा अदाणी की पोर्ट कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone की रेटिंग में ICRA ने कटौती की है।

इक्रा ने अदाणी पोर्ट्स के आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। अगर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की बात करें तो इसके 10 में से 6 स्टॉक्स अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। अदाणी पोर्ट्स आज करीब तीन फीसदी मजबूत हुए हैं जबकि अदाणी पॉवर अपर सर्किट पर है।

Adani Power को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। MSEDCL ने अदाणी पॉवर के पक्ष में अपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी के फैसले को चुनौती दी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में भी फैसला अदाणी पॉवर के पक्ष में आया।

साल 2008 में MSEDCL ने अदाणी पॉवर महाराष्ट्र के साथ लॉन्ग टर्म पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट्स साइन किया। इस एग्रीमेंट के मुताबिक अगर कोल डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी में कोई बदलाव होता है तो मंथली टैरिफ पेमेंट में बदलाव के रूप में मुआवजा मिलेगा।

इसके बाद 2013 में बदलाव के आधार पर कंपनी ने मुआवजे की मांग की तो MSEDCL ने अपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी में याचिका दायर की और फिर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई। MSEDCL ने 2021 में दो याचिकाएं दायर की थी।

Adani Ports की रेटिंग में कटौती क्यों

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। ग्रुप की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी में गिरावट के चलते इक्रा ने इसके आउटलुक में बदलाव कर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है।
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अदाणी की कंपनियों पर अब रेगुलेटरी/लीगल स्क्रूटनी का रिस्क बढ़ा है। इसके चलते अदाणी पोर्ट्स की क्रेडिट क्वालिटी पर निगरानी रहेगी। हालांकि इक्रा के मुताबिक कंपनी की लिक्विडिटी प्रोफाइल मजबूत बनी रहेगी।
इसके अलावा लॉजिस्टिक्स वॉल्यूम चेन में महत्वपूर्ण पोर्ट एसेट्स और स्ट्रैटजिक एसेट्स के अधिग्रहण के चलते कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल भी मजबूत हुआ है।

First Published - March 6, 2023 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट