facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

ACC Q4 results: अदाणी की सीमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 216% उछला, निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान

ACC Q4 results: बीएसई पर एसीसी लिमिटेड का शेयर (ACC Share) आज यानी गुरुवार को 0.65 प्रतिशत या 16.60 रुपये बढ़कर 2,573 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- April 25, 2024 | 4:23 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

ACC Q4 results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का गुरुवार को एलान कर दिया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 748.54 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 236.57 करोड़ के मुकाबले 216 प्रतिशत ज्यादा है।

एसीसी सीमेंट (ACC Cement) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,398.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4,790.77 करोड़ रुपये था।

एसीसी सीमेंट की बिक्री में भी इजाफा

बीती तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेट बिक्री वॉल्यूम एक साल पहले की समान तिमाही के 8.5 मिलियन टन से बढ़कर 10.4 मिलियन टन हो गई। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री की वॉल्यूम 30.7 मिलियन टन से बढ़कर 36.9 मिलियन टन हो गई।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप का कंपनी की इंटरेस्ट से पहले इनकम, टैक्स, डेप्रिसिएशन और ऋणमुक्ति (EBITDA) भी मार्च तिमाही में 79.5 प्रतिशत बढ़कर 837 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 467 करोड़ रुपये था।

निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान

एसीसी के बोर्ड मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वेल्यू और पूरी तरह भुगतान वाले हर इक्विटी शेयर पर 7.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

कंपनी ने डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 14 जून 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में तय किया है। एसीसी ने कहा कि डिविडेंड, यदि शेयरधारकों द्वारा आगामी एजीएम में घोषित किया जाता है, तो 1 जुलाई 2024 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा।

बीएसई पर एसीसी लिमिटेड का शेयर (ACC Share) आज यानी गुरुवार को 0.65 प्रतिशत या 16.60 रुपये बढ़कर 2,573 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने क्या कहा ?

एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कपूर (ACC Limited CEO) ने कहा, “हमारे ग्राहकों के विश्वास और दक्षता में सुधार, ग्रीन एनर्जी में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने हमारी सफलता को आगे बढ़ाया है और हम पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।”

First Published - April 25, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट