ACC Q4 results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का गुरुवार को एलान कर दिया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 748.54 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 236.57 करोड़ के मुकाबले 216 प्रतिशत ज्यादा है।
एसीसी सीमेंट (ACC Cement) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,398.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4,790.77 करोड़ रुपये था।
एसीसी सीमेंट की बिक्री में भी इजाफा
बीती तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेट बिक्री वॉल्यूम एक साल पहले की समान तिमाही के 8.5 मिलियन टन से बढ़कर 10.4 मिलियन टन हो गई। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री की वॉल्यूम 30.7 मिलियन टन से बढ़कर 36.9 मिलियन टन हो गई।
इसके अलावा अदाणी ग्रुप का कंपनी की इंटरेस्ट से पहले इनकम, टैक्स, डेप्रिसिएशन और ऋणमुक्ति (EBITDA) भी मार्च तिमाही में 79.5 प्रतिशत बढ़कर 837 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 467 करोड़ रुपये था।
निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान
एसीसी के बोर्ड मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वेल्यू और पूरी तरह भुगतान वाले हर इक्विटी शेयर पर 7.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 14 जून 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में तय किया है। एसीसी ने कहा कि डिविडेंड, यदि शेयरधारकों द्वारा आगामी एजीएम में घोषित किया जाता है, तो 1 जुलाई 2024 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा।
बीएसई पर एसीसी लिमिटेड का शेयर (ACC Share) आज यानी गुरुवार को 0.65 प्रतिशत या 16.60 रुपये बढ़कर 2,573 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने क्या कहा ?
एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कपूर (ACC Limited CEO) ने कहा, “हमारे ग्राहकों के विश्वास और दक्षता में सुधार, ग्रीन एनर्जी में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने हमारी सफलता को आगे बढ़ाया है और हम पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।”