facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

Adani Group का बड़ा ऐलान: 5 साल में ओडिशा में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश

यह पैसा पावर, सीमेंट, इंडस्ट्रियल पार्क, एल्यूमीनियम और सिटी गैस जैसी परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

Last Updated- January 28, 2025 | 9:53 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप ने ओडिशा में विकास की रफ्तार तेज करने का बड़ा प्लान तैयार किया है। अगले पांच सालों में ग्रुप यहां 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह पैसा पावर, सीमेंट, इंडस्ट्रियल पार्क, एल्यूमीनियम और सिटी गैस जैसी परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

मंगलवार को “उत्कर्ष ओडिशा 2025” इन्वेस्टर मीटिंग में अदाणी ग्रुप ने इस बड़े निवेश का ऐलान किया। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर करन अदाणी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माजगी से मुलाकात कर इस निवेश के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर साइन किए।

अदाणी ग्रुप ने कहा, “उत्कर्ष ओडिशा 2025 में किसी भी ग्रुप द्वारा यह सबसे बड़ा निवेश है।”

इस खास मौके पर धामरा एयरस्ट्रिप पर पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हुई। यह एयरस्ट्रिप ओडिशा के लिए भविष्य में नए अवसरों के दरवाजे खोलने वाली साबित होगी।

ATGL के 6 प्रोजेक्ट्स लॉन्च

उत्कर्ष ओडिशा के मौके पर अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने ओडिशा में छह प्रोजेक्ट शुरू किए। इनमें भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ईवी चार्जिंग स्टेशन और सिटी गेट स्टेशन कम मदर स्टेशन प्रोजेक्ट शामिल है। अन्य प्रोजेक्ट्स में भद्रक में एलएनजी और मल्टी-फ्यूल हब का शिलान्यास, बालासोर में सीएनजी स्टेशन, भद्रक में घरेलू पाइप्ड कुकिंग गैस की शुरुआत और मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में पहला सीएनजी स्टेशन प्रोजेक्ट शामिल है। ग्रुप ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स जल्द ही जनता के लिए उपलब्ध होंगे।

First Published - January 28, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट