facebookmetapixel
बायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबारविदेशी पढ़ाई की राह बदली: भारतीय छात्र अब दुबई को दे रहे हैं तरजीहIHH हेल्थकेयर भारत में जोड़ेगी 2,000 बेड, 2028 तक बड़ा विस्तारनिवेशकों की नब्ज टटोलने लंदन पहुंची सरकारी टीमआंदोलन बाहर, बढ़ोतरी अंदर: ओडिशा विधायकों ने तीन गुना किया वेतनसोना-चांदी का 70:30 फॉर्मूला क्या सच में काम करता है? जानें क्या बताया मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक ओसवाल नेStocks to Watch today: Biocon से लेकर HCLTech, MTNL और SBI तक; इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल

चीनी उत्पादन 14 फीसदी और निर्यात 64 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 6:51 PM IST

गन्ने का रकबा और बेहतर रिकवरी के कारण देश में इस बार चीनी का उत्पादन बढ़ा है। देश में 15 मई तक चीनी का उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 348.83 लाख टन हो गया, जबकि देश में अब भी 116 चीनी मिलें चल रही है। बेहतर मांग के कारण चीनी निर्यात 64 फीसदी बढ़कर 71 लाख टन पहुंच गया।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार अधिक गन्ना उत्पादन के कारण अक्टूबर, 2021 में शुरू हुए चालू विपणन वर्ष में 15 मई तक चीनी का उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़कर 348.83 लाख टन हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में चीनी का उत्पादन 304.77 लाख टन था। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
इस्मा के अनुसार 15 मई तक 405 मिलों ने अपना पेराई कार्य बंद कर दिया, जबकि देश में 116 चीनी मिलें अभी भी चल रही है। हालांकि, पिछले सीजन 2020-21 में, 461 मिलों ने अपना पेराई कार्य बंद कर दिया था और इसी तारीख को केवल 45 मिलें शुरू थीं। चालू सीजन में कुल 521 मिलों का संचालन हुआ, जबकि पिछले सीजन में 506 मिलों  का संचालन हुआ था।

First Published - May 20, 2022 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट