facebookmetapixel
गर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारीपरिश्रम और विनम्रता से आगे बढ़े नितिन नवीन, भाजपा की नई पीढ़ी का चेहरा चुनौतियों के लिए तैयार

Automobile Market: एंट्री लेवल के वाहनों की बिक्री में गिरावट

कार, दोपहिया बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार

Last Updated- April 12, 2024 | 10:11 PM IST
SIAM: Retail sale in August

एंट्री लेवल वाली कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री अभी तक पूरी तरह नहीं सुधर पाई है तथा वैश्विक महामारी से पहले वाला शीर्ष स्तर पार करने से काफी दूर है। सायम के आज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। छोटी यात्री कार श्रेणी की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत घटकर 1.52 लाख रह गई। साल 2018-19 में भारत में करीब 4.71 लाख छोटी यात्री कारें बिकी थीं।

सामान्य आवागमन वाली मोटरसाइकिल श्रेणी (75-110 सीसी इंजन) में पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56.51 लाख वाहन बिक्री देखी गई। हालांकि यह अब भी साल 2018-19 की 84.22 लाख वाहन बिक्री के महामारी से पहले वाले शीर्ष स्तर से काफी कम है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि बिक्री में इस लगातार गिरावट के दो प्राथमिक कारण हैं। एक, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में धीमी रफ्तार से सुधार और दूसरा, ग्राहकों का ऊंची श्रेणी में वाहन खरीदने को प्राथमिकता देना।

उन्होंने बताया ‘शुरुआती स्तर वाली श्रेणी में, चाहे वह दोपहिया हो या यात्री वाहन, हम बिक्री में गिरावट देख सकते हैं। जो श्रेणी कुछ ऊंची हैं, वे ज्यादा तेजी से बढ़ रही हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पूरी तरह सुधार नजर नहीं आने की वजह से ऐसा हो सकता है।’

उन्होंने कहा ‘मॉनसून के मौजूदा परिदृश्य के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर ही होगी। इसलिए लगता है कि शुरुआती स्तर की बिक्री में भी सुधार होगा। हमें एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में जाने वाले कारक को भी ध्यान में रखना चाहिए। यह भी संभव है कि शुरुआती स्तर की श्रेणी से ऊंची श्रेणी में बहुत अधिक बदलाव हुआ हो।’

First Published - April 12, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट