facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Automobile Market: एंट्री लेवल के वाहनों की बिक्री में गिरावट

कार, दोपहिया बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार

Last Updated- April 12, 2024 | 10:11 PM IST
SIAM: Retail sale in August

एंट्री लेवल वाली कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री अभी तक पूरी तरह नहीं सुधर पाई है तथा वैश्विक महामारी से पहले वाला शीर्ष स्तर पार करने से काफी दूर है। सायम के आज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। छोटी यात्री कार श्रेणी की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत घटकर 1.52 लाख रह गई। साल 2018-19 में भारत में करीब 4.71 लाख छोटी यात्री कारें बिकी थीं।

सामान्य आवागमन वाली मोटरसाइकिल श्रेणी (75-110 सीसी इंजन) में पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56.51 लाख वाहन बिक्री देखी गई। हालांकि यह अब भी साल 2018-19 की 84.22 लाख वाहन बिक्री के महामारी से पहले वाले शीर्ष स्तर से काफी कम है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि बिक्री में इस लगातार गिरावट के दो प्राथमिक कारण हैं। एक, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में धीमी रफ्तार से सुधार और दूसरा, ग्राहकों का ऊंची श्रेणी में वाहन खरीदने को प्राथमिकता देना।

उन्होंने बताया ‘शुरुआती स्तर वाली श्रेणी में, चाहे वह दोपहिया हो या यात्री वाहन, हम बिक्री में गिरावट देख सकते हैं। जो श्रेणी कुछ ऊंची हैं, वे ज्यादा तेजी से बढ़ रही हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पूरी तरह सुधार नजर नहीं आने की वजह से ऐसा हो सकता है।’

उन्होंने कहा ‘मॉनसून के मौजूदा परिदृश्य के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर ही होगी। इसलिए लगता है कि शुरुआती स्तर की बिक्री में भी सुधार होगा। हमें एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में जाने वाले कारक को भी ध्यान में रखना चाहिए। यह भी संभव है कि शुरुआती स्तर की श्रेणी से ऊंची श्रेणी में बहुत अधिक बदलाव हुआ हो।’

First Published - April 12, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट