facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

नए नियम आने से पहले खुदरा निवेशक निकले, मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार गिरा

NSE पर अप्रैल में मुद्रा वायदा एवं विकल्प का औसत दैनिक कारोबार (ADTV) 20,646 करोड़ रुपये रहा जो मार्च के 1.56 लाख करोड़ रुपये से 87 प्रतिशत कम है।

Last Updated- May 03, 2024 | 9:06 AM IST
Investors

बाजार कारोबारियों का कहना है कि अप्रैल में एक्सचेंज-ट्रेडेड मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार में बड़ी गिरावट आई क्योंकि इससे जुड़े एक्सपोजर को अनिवार्य करने वाले नियमों के लागू होने से पहले खुदरा निवेशकों ने अपनी पोजीशन घटा दीं।

एनएसई (NSE) पर अप्रैल में मुद्रा वायदा एवं विकल्प का औसत दैनिक कारोबार (ADTV) 20,646 करोड़ रुपये रहा जो मार्च के 1.56 लाख करोड़ रुपये से 87 प्रतिशत कम है। इस बीच, बीएसई के लिए एडीटीवी 75 प्रतिशत घटकर 1,481 करोड़ रुपये रहा जबकि मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमएसईआई) के लिए यह 81 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्सचेंज-ट्रेडेड मुद्रा डेरिवेटिव के लिए इन नियमों पर अमल 3 मई तक टाल दिया था। पहले इन मानकों को 5 अप्रैल से लागू किए जाने की योजना थी। नए नियमों के तहत एनएसई और बीएसई पर कारोबार वाले रुपया-केंद्रित मुद्रा सौदों के लिए अब उसमें निहित एक्सपोजर जरूरी किया गया है।

हालांकि कारोबारियों को 10 करोड़ डॉलर तक की पोजीशन के लिए इससे जुड़े एक्सपोजर का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है लेकिन उन्हें ऐसे किसी एक्सपोजर के होने की पुष्टि करनी होगी।

सीआर फॉरेक्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा, ‘4 अप्रैल से कारोबार करीब 70-80 प्रतिशत तक घट गया। बाजार में तरलता घट गई।’ उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि सभी पोजीशन निपटा ली गई हैं।

मुद्रा वायदा में लेनदेन मुख्य रूप से उन खुदरा कारोबारियों द्वारा किए जाते थे जो ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) बाजारों में लेनदेन नहीं कर सकते थे क्योंकि बैंक संबंधित जोखिम का प्रमाण मांगते थे, जो उनके पास नहीं होता था। इन खुदरा सौदों की भागीदारी कुल लेनदेन में 80 प्रतिशत से ज्यादा थी।

एक्सचेंज-ट्रेडेड मुद्रा वायदा की तरलता में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। शुरू में जब अगस्त 2008 में मुद्रा वायदा कारोबार शुरू हुआ तो आरबीआई ने विदेशी विनिमय दर के जोखिम की हेजिंग या अन्य उद्देश्यों के लिए डॉलर/रुपया मुद्रा वायदा में लेनदेन की अनुमति दी थी।

First Published - May 2, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट