Representative Image
Stocks To Watch Today: स्टॉक मार्केट में आज कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं। नए ऑर्डर, डील्स, निवेश और अहम फैसलों के चलते कुछ शेयरों पर निवेशकों की खास नज़र रहेगी। आइए जानते हैं किस कंपनी से जुड़ी क्या अपडेट है—
कंपनी को 16 सितम्बर से अब तक 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम, ईवीएम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट और स्पेयर्स से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं।
रिलायंस पावर ने इंडोनेशिया की पांच कोल कंपनियों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का समझौता किया है। यह डील लगभग 12 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) की है।
कंपनी ने 29 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। इसमें AGR बकाया पर लगने वाले ब्याज और पेनल्टी को माफ करने की मांग की गई है।
कंपनी ने तुर्की की TERA कंपनी के साथ समझौता कर अपनी सहायक कंपनी SAMPO Rosenlew Oy को 52 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। इसके बाद SAMPO, M&M की सब्सिडियरी नहीं रहेगी।
मोटिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने Bharat Forge के 31.02 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी का 0.6% हिस्सा है। प्रत्येक शेयर की कीमत 1,217.32 रुपये रही, और कुल निवेश लगभग 377.7 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, म्यूचुअल फंड ने DCX Systems के 7.37 लाख शेयर बेचे, जिसकी कीमत प्रति शेयर 242.62 रुपये थी और कुल राशि 17.88 करोड़ रुपये रही।
BNP Paribas Financial Markets ने Hero MotoCorp के 19.52 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी का 0.97% हिस्सा हैं। इन शेयरों पर प्रति शेयर 5,302.91 रुपये खर्च हुए और कुल निवेश 1,035.16 करोड़ रुपये हुआ।
BNP Paribas Financial Markets ने IndusInd Bank के 1.06 करोड़ शेयर खरीदे, जो कंपनी का 1.36% हिस्सा हैं। प्रत्येक शेयर की कीमत 723.60 रुपये रही, और कुल निवेश 771.12 करोड़ रुपये हुआ।
डेल टेक्नॉलजीज भारत में अपने सर्वर और स्टोरेज व्यवसाय पर फोकस कर रही है। कंपनी सिर्फ कंप्यूटर बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि एआई समाधानों और सेवाओं के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है। डेल ने अपने एआई-सक्षम सर्वरों पर बड़ा निवेश किया है, जो एनवीडिया के नवीनतम चिप्स से संचालित हैं और एआई वर्कलोड की उच्च कम्प्यूटेशन क्षमता प्रदान करते हैं। इन सर्वरों की बिक्री से कंपनी को चालू वित्त वर्ष में वैश्विक स्तर पर 20 अरब डॉलर तक का राजस्व मिलने की उम्मीद है। डेल का वित्त वर्ष फरवरी से जनवरी तक चलता है।
कंपनी ने शिपमेंट चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है। 1 जनवरी 2026 से कीमतों में औसतन 9% से 12% तक की बढ़ोतरी होगी।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने Sammaan Capital के 43.47 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी का 0.52% हिस्सा है। प्रत्येक शेयर की कीमत 151.95 रुपये रही, और कुल निवेश 66.05 करोड़ रुपये हुआ।
आईआरएफसी ने हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन के लिए 5,929 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र की महाजेनको के लिए 10,560 करोड़ रुपये तक की फाइनेंसिंग का समझौता किया है। यह राशि यमुनानगर और नागपुर के नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होगी।
राघवेंद्र कुमार को बैंक ऑफ इंडिया का नया चीफ जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है।
मूडीज़ ने टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी JLR का आउटलुक पॉजिटिव से घटाकर निगेटिव कर दिया है। हाल ही में कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। हालांकि, JLR की रेटिंग Ba1 पर बरकरार रखी गई है।
SEBI ने कंपनी को एक प्रशासनिक चेतावनी दी है। यह चेतावनी उसकी सब्सिडियरी Astec Lifesciences के अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी समय पर न देने को लेकर है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.71 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
कंपनी की सहायक Ennore Coal Terminal को जीएसटी विभाग से नोटिस मिला है। इसमें 96.58 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के साथ ब्याज और पेनल्टी भी मांगी गई है।