facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

BS BFSI Summit: एसबीआई अगले 9 महीनों में लाएगा योनो 2.0-दिनेश खारा

SBI के योनो मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए इसके 63 प्रतिशत बचत खाते और 35 प्रतिशत खुदरा परिसंपत्ति खाते योनो के माध्यम से खुल रहे हैं।

Last Updated- October 31, 2023 | 10:33 PM IST
Dinesh Khara, Chairman, SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले 9 महीनों में ‘योनो 2.0’ लेकर आ रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि उसे फंसे कर्ज के मोर्चे पर फिलहाल कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है।

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) ने बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हमारे कुल 48 करोड़ ग्राहक है जिनमें करीब 7 करोड़ योनो का इस्तेमाल करते हैं। प्रतिदिन एक करोड़ लोग इस प्लेटफार्म पर लॉग इन करते हैं। बैंक में होने वाले कुल लेनदेन में 97 प्रतिशत हिस्सा अब शाखाओं से बाहर यानी डिजिटल माध्यम से होते हैं।’

एसबीआई के योनो मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए इसके 63 प्रतिशत बचत खाते और 35 प्रतिशत खुदरा परिसंपत्ति खाते योनो के माध्यम से खुल रहे हैं। बैंक डिजिटल पेशकश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है और उसका उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए योनो को प्रमुख डिजिटल माध्यम के रूप में पेश करना है ।

इस साल सितंबर में एसबीआई ने कहा था कि वह योनो को दुनिया के 13 देशों तक ले जाना चाहता है। इस समय योनो 9 देश में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस समय योनो का इस्तेमाल अमेरिका, सिंगापुर और ओमान जैसे देशों में हो रहा है। एसबीआई उन देशों में इसे ले जाना चाहता है जहां इसका खुदरा कारोबार मौजूद है।

खारा ने कहा, ‘तकनीक के मोर्चे पर लगातार सुधार करते रहना और ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करना आवश्यक है। हमें तकनीक में निवेश करने की जरूरत है क्योंकि हम भारतीय अर्थव्यवस्था के 20 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। खुदरा बैंकिंग के विषय में खारा ने कहा कि यह लगता तो आसान है मगर इस कारोबार की गुणवत्ता पूंजी जुटाने ,ऋण आवंटन, नियंत्रण एवं दिन वसूली पर निर्भर करती है।’

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के मोर्चे पर उन्हें कोई खास चिंता दिखाई नहीं दे रही है। खारा ने कहा, ‘इसका कारण यह है की अर्थव्यवस्था के सभी वृहद संकेतक उत्साह बढ़ाने वाले हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हमारा बहीखाता फंसे ऋणों के बोझ से मुक्त रहे।’

जून 2023 में एसबीआई का सकल एनपीए अनुपात 2.76 प्रतिशत रहा था, जिसमें सालाना आधार पर 115 आधार अंक की कमी आई है। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.71 प्रतिशत रहा।

First Published - October 31, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट