facebookmetapixel
चीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेट

GST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांग

जीएसटी दरों में कटौती के बाद एफएमसीजी उत्पादों की खपत में बढ़ोतरी देखी गई है और कंपनियों द्वारा मांग में अगले कुछ तिमाहियों तक निरंतर सुधार की संभावना जताई गई है

Last Updated- December 15, 2025 | 10:25 PM IST
GST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सितंबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती लागू किए जाने के बाद खपत में और बढ़ोतरी देखी गई है तथा यह असर कुछ तिमाहियों तक जारी रहने की संभावना है। उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों ने यह अनुमान जताया है। इन कंपनियों का कहना है कि मांग पर पहले से ही कुछ सकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है।

सीआईआई के एफएमसीजी समिट से इतर बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अ​​धिकारी सुधीर सीतापति ने कहा, ‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी सकारात्मक होगा। यहां मौजूद सभी को यही लग रहा है। जीएसटी 2.0 की वजह से हमारे लिए अगली कुछ तिमाहियां अच्छी रह सकती हैं और उम्मीद है कि आने वाले साल भी अच्छे रहेंगे।’

सीतापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र कुछ तिमाहियों से शहरी क्षेत्र से आगे रहा है और लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘शहरी क्षेत्र थोड़ा सा धीमा रहा है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि अब जीएसटी 2.0 की वजह से इसके कई फायदे ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा मिलेंगे, क्योंकि खान-पान जैसी सभी श्रे​णियां शहरी उपभोक्ता श्रे​णियां हैं। मुझे उम्मीद है कि उद्योग के लिए शहरी मांग बहुत जल्द बढ़ेगी।’

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सुधांशु वत्स ने भी सीतापति जैसी ही बात कही। उन्होंने कहा, ‘5 प्रतिशत जीएसटी दर, जिसे हमने अपने ज्यादातर प्रमुख सामान या दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) पर लगाया है, वह बिल्कुल सही कदम है। इसका पहले से ही कुछ सकारात्मक असर हो रहा है और इसका लंबे समय तक लगातार सकारात्मक असर पड़ता रहेगा।’ वत्स ने बताया कि इससे देश में काम करने का और ज्यादा समान ​अवसर बनते है। उन्होंने कहा, ‘सभी अच्छी कंपनियां – देसी हो क्षेत्रीय या राष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय, अगर वे बेहतर ढंग से काम करती हैं, तो वे बाजी मारेंगी।’

बिस्किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पारले प्रोडक्ट्स को भी जीएसटी का असर पहले से ही नजर आने लगा है, खास तौर पर ग्रामीण खपत के मामले में। कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों में 9 से 10 प्रतिशत की मांग दिख रही है, जबकि शहरी क्षेत्र लगातार पीछे है, लेकिन फिर भी 5 से 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जीएसटी दर में कटौती का असर अगले 18 से 24 महीने तक और रहेगा तथा दर में कटौती की वजह से हम अच्छी वृद्धि देखेंगे और अगले कुछ महीनों में इसमें और तेजी ही आएगी।’

एक अ​धिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपूर्ति श्रृंखला अभी जीएसटी की नई दरों के हिसाब से ढल रही है और पुराना स्टॉक अगले 2 से 3 महीने में खत्म हो जाना चाहिए तथा दर में कटौती की वजह से असली वृ​द्धि तभी दिखनी शुरू होगी।

First Published - December 15, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट