facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Google के ये 10 AI टूल्स आपकी जिंदगी कर देंगे तेज, आसान; जानें क्या हैं इनके नाम और काम

गूगल ने AI के जरिये टेक्स्ट, ईमेज, वीडियो एडिटिंग से लेकर म्यूजिक कम्पोज करने तक के कई फीचर ऐसे लाए हैं, जो लोगों के काम को कम समय में करने में मदद कर रहे हैं

Last Updated- December 27, 2023 | 6:36 PM IST
Artificial Intelligence

ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब दुनियाभर में पांव पसार रहा है। टेक्नोलॉजी से लेकर लोगों के रोजाना के कामों में भी इन दिनों AI का यूज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी अपने प्लेटफॉर्म को इसी साल यानी मई 2023 में ही जेनेरेटिव AI से लैस कर दिया और उसका AI के साथ कई तरह का एक्सपेरीमेंट्स लगातार जारी है। कंपनी यूजर्स के लिए जेनेरेटिव AI बेस्ड फीचर पेश कर रही है और इसकी जानकारी देने के लिए गूगल ने गूगल लैब्स में कई फीचर्स जोड़े हैं जिनमें ईमेज, म्यूजिक जेनेरेशन, टेक्स्ट को बेहतर और आसान बनाने वाले टूल्स शामिल हैं। आइये जानते हैं इन 10 टूल्स के बारे में:

  1. NotebookLM: अगर आप कोई प्रोजेक्ट तैयार करने जा रहे हैं तो नोटबुकएलएम आपके लिए बड़े काम की चीज है। आपको बस किस चीज पर प्रोजेक्ट तैयार करना है उसके लिए इसे कमांड देना होगा और यह AI आपको ड्रॉफ्ट तैयार करके दे देगा। यह गूगल का पर्सनलाइज्ड AI टूल है और यह लिखने में आपकी काफी मदद कर सकता है। हालांकि यह केवल अमेरिका में ही अभी उपलब्ध है। गूगल लैब्स ने बताया कि जब आपने अपने सोर्सेज के आधार पर नोट्स का एक सेट तैयार कर लिया हो, तो आप उन्हें एक ऑउटलाइन, ब्लॉग पोस्ट, बिजनेस प्लान जैसी चीजों में बदलने के लिए NotebookLM का यूज कर सकते हैं।
  2. Say What You See: इसका काम भी नाम के जैसा ही है क्योंकि ये एक दिलचस्प जेनेरेटिव AI गेम है। इसके जरिये आप Google AI की मदद से ईमेज रीडिंग स्किल को और बेहतर बना सकते हैं। इसमें एक तरफ आपको एक ईमेज दिखाई जाएगी और आपको उसमें क्या लिखा है, उसके बारे में मैक्सिमम 120 शब्दों में लिख सकते हैं।
  3. Duet AI: ड्यूट एआई गूगल का ऐसा एआई टूल है जो आपको बिजनेस, प्रोजेक्ट प्लान और प्रेजेंटेशन तक में आपकी मदद करता है। इसके जरिये यूजर्स किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल में ड्रॉफ्ट को लिखने और रिफाइन करने, ईमेल लिखने या रिफाइन करने, स्लाइड्स में विजुअल तैयार करने, गूगल शीट्स के लिए प्रोजेक्ट ट्रैकर तैयार करने और गूगल मीट का इस्तेमाल करके दूसरों के साथ जुड़ने जैसी कई सुविधाएं देता है।
  4. Bard: बार्ड अब Google ऐप्स और इसकी सर्विसेज जैसे YouTube, Gmail और Maps से इन्फॉर्मेंसन का एक्सेस कर सकता है। इससे आपको कोई भी काम या आइडिया पर जल्दी और आसानी से अपना काम कर सकेंगे।
  5. Music FX: यह एक ऐसा AI टूल है जिसको कमांड देने पर कोई भी म्यूजिक तैयार कर सकता है। बस आपको म्यूजिक आइडिया देना है और म्यूजिक आपके लिए तैयार। इसे आप सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकते हैं।
  6. TextFX: टेक्स्ट एफएक्स एआई पावर्ड लैग्वेज टूल है जिसके जरिये आपको कोई भी चीज लिखने में मदद मिल सकती है। इस टूल के जरिये विभिन्न तरह की मार्केटिंग में मदद मिल सकती है। इससे आप एक कैची हेडलाइन के साथ बेहतरीन कॉपी लिख सकते हैं।
  7. Magic Editor: मैजिक एडिटर गूगल के लेटेस्ट पिक्सल फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro में दिया गया एक्सक्ल्यूजिव टूल है। यह एक फोटो एडिटिंग टूल है। अगर आपको फोटोशॉप जैसे टूल्स चलाने नहीं आते हैं, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं। क्योंकि गूगल का यह मैजिक एडिटर कठिन से कठिन एडिटिंग को करने में मददगार है।
  8. Magic Compose: मैजिक कंपोज जेनरेटिव गूगल का एक नया मैसेज फीचर है जो आपकी बातचीत में एक नया रंग घोल सकता है। यह आपके मैसेजेस के कॉन्टेक्स्ट के आधार पर रिस्पांस सजेस्ट करेगा, और यहां तक कि आप जो लिखते हैं उसे भी कुछ इस तरह से फॉर्मल वे में पेश करेगा कि पढ़ने वाले को मजा ही आ जाए।
  9. Poem Postcards: इसका मतलब वही है जो शायद आप समझ रहे होंगे। इसके जरिये आप अपने दोस्तों को उसी तरह की पोएम भेज सकते हैं, जो आप चाहते हैं। यानी कि अगर आप सोनेट भेजना चाहते हैं या ओड या कुछ और। बस आपको कमांड देना है, पोएम आपके सामने होगी और आप इसे जिसे चाहें उसे शेयर कर दें।
  10. Project IDX: ये गूगल का ऐसा AI टूल है जो आपके सभी कामों को गूगल क्लाउड पर स्टोर करने में मदद करता है।

    AI की बढ़ती दुनिया में जहां लोग इस बात से परेशान हैं कि इससे उन्हें काफी नुकसान होने जा रहा है। आज की दुनिया में इसका काफी मिसयूज भी हो रहा है लेकिन इसके विपरीत, कई तरह के AI टूल्स ऐसे भी हैं, जो लोगों की जिंदगी को आसान करने में काफी मदद कर रहे हैं। गूगल ने AI के जरिये टेक्स्ट, ईमेज, वीडियो एडिटिंग से लेकर म्यूजिक कम्पोज करने तक के कई फीचर ऐसे लाए हैं, जो लोगों के काम को कम समय में करने में मदद कर रहे हैं और इससे उन्हें बेहतर सोचने का ज्यादा मौका भी मिल रहा है। ऊपर बताए गए टूल्स कुछ इसी तरह ही आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

First Published - December 27, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट