Motilal Oswal 2026 stock picks: भारतीय इक्विटी बाजार अपने ऑल-टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ने कैलेंडर ईयर 2025 को अब तक के आधार पर करीब 10% की बढ़त के साथ समाप्त किया। ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। मिडकैप शेयरों ने आखिरकार मजबूती दिखाई। जबकि स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा। लगातार दो वर्षों की तेज रैली के बाद निफ्टी मिडकैप100 ने 2025 में करीब 5 प्रतिशत का मामूली रिटर्न दिया। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप100 में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक अनिश्चितताओं और कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुस्ती के चलते 2025 बाजार के लिए कंसोलिडेशन का साल रहा। लेकिन उम्मीद है कि 2026 रिकवरी और स्थिर ग्रोथ का साल होगा। कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार, सहायक घरेलू नीतियां और प्राइवेट सेक्टर निवेश में तेजी साल भर बाजार को सपोर्ट दे सकती हैं। इसके अलावा, अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद का समाधान भी बाजार के लिए एक अहम बाहरी ट्रिगर बन सकता है।
इस बीच, ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने साल 2026 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक, इटरनल, टीवीएस मोटर और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर लॉन्ग टर्म का नजरिया दिया है और कहा है कि एक साल में शेयर 46 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल पर 2,365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 12 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। भारती एयरटेल के शेयर सोमवार को 2,106 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, भारती मोबाइल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन जारी रखे हुए है। प्रीमियम सेवाओं की बढ़ती मांग, ARPU में विस्तार, ब्रॉडबैंड कारोबार में ग्रोथ और Nxtra के डेटा सेंटर नेटवर्क के तेजी से विस्तार के चलते कंपनी के लॉन्ग-टर्म कैश फ्लो की स्पष्टता और मजबूती बढ़ी है।
ब्रोकरेज ने एसबीआई पर 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजदा लेवल से 14 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। एसबीआई के शेयर सोमवार को 966 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि एसबीआई मजबूती और बाजार में नेतृत्व की स्थिति बनाए हुए है। डाइवर्स कस्टमर बेस, मजबूत बैलेंस शीट और एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार के चलते बैंक का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। GNPA और NNPA निचले स्तर पर हैं। जबकि रिटेल, एसएमई और कॉरपोरेट लेंडिंग में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है।
मोतीलाल ओसवाल ने एचसीएल टेक को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है और 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में यह शेयर 1,661 रुपये के मौजूदा भाव से निवेशकों को 29 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज बड़े आईटी सर्विसेज कंपनियों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनी हुई है। मजबूत फ्री कैश फ्लो (FCF) जेनरेशन और हर तरह के बाजार हालात में टिकाऊ रहने वाले ऑल-वेदर पोर्टफोलियो के चलते कंपनी का प्रदर्शन स्थिर और मजबूत बना हुआ है।
मोतीलाल ओसवाल का इटरनल पर 410 रुपये का टारगेट प्राइस है। इस तरह, शेयर 282 रुपये के मौजूदा लेवल से 46 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन्वेंट्री-लेड मॉडल और क्विक कॉमर्स कारोबार के चलते इटरनल की इनकम में तेज बढ़ोतरी हो रही है। जबकि मार्जिन में भी धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने टीवीएस मोटर पर 4,159 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। जबकि शेयर का मौजूदा भाव 3,632 रुपये है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 14 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू मांग में मजबूती, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की बढ़ती हिस्सेदारी और एक्सपोर्ट में सुधार से टीवीएस मोटर के कारोबार को मजबूत समर्थन मिल रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज को भी अपनी पसंदीदा स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल किया है और इस पर 2100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और VNB मार्जिन में लगातार सुधार के चलते Max Financial को इंश्योरेंस सेक्टर में एक मजबूत निवेश विकल्प माना जा रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने बायोकॉन पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में स्टॉक 395 रुपये के मौजूदा लेवल से 16 प्रतिशत का अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि Viatris के साथ सौदा पूरा होने के बाद बायोकॉन की ग्लोबल बायोलॉजिक्स में पकड़ और मजबूत हुई है। कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2026 से वित्त वर्ष 2027-28 के दौरान आय में सुधार और स्थिर बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।
मोतीलाल ओसवाल ने जेके सीमेंट को लिस्ट में शामिल किया है। स्टॉक पर 7000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में शेयर 5,682 रुपये के मौजूदा लेवल से 23 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, शार्ट टर्म में कीमतों पर दबाव के बावजूद JK Cement का ऑपरेशनल प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। सेंट्रल और साउथ मार्केट्स में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ, प्रभावी लागत नियंत्रण और धीरे-धीरे हो रही प्रीमियमाइजेशन से कंपनी को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
ब्रोकरेज ने पूनावाला फिनकॉर्प पर 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 473 रुपये के मौजूदा भाव से 27 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिजिटल-फर्स्ट रणनीति और रिटेल लोन में तेज़ बढ़ोतरी के चलते Poonawalla Fincorp को एक हाई-ग्रोथ NBFC के रूप में देखा जा रहा है।
केमिकल स्टॉक प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स भी मोतीलाल ओसवाल की 2026 की टॉप पिक्स लिस्ट में शामिल है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 3,960 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव 3,265 रुपये से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)