facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

रिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्ज

पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की इस महीने जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार आवास खरीदने या निर्माण के लिए 1,72,625 आवेदन प्राप्त हुए थे

Last Updated- December 30, 2025 | 9:41 PM IST
National Pension System (NPS)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वित्त वर्ष 2024-25 में नैशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में आंशिक निकासी के लिए आवास खरीदने या उसके निर्माण के तहत सर्वाधिक आवेदन दर्ज हुए। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की इस महीने जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार आवास खरीदने या निर्माण के लिए 1,72,625 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 1,55,236 आवेदनों का निपटान हुआ। एनपीएस से मकान मद के अंतर्गत 1,327.91 करोड़ रुपये की राशि की निकासी हुई।

पीएफआरडीए की राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार पीएफआरडीए ने आंशिक निकासी के लिए मौजूदा प्रावधान को बरकरार रखा है – बशर्ते कि ग्राहक के पास पहले से ही पैतृक संपत्ति के अलावा कोई घर न हो – अब इसे एक बार की निकासी के रूप में स्पष्ट किया गया है। इसके अलावा चिकित्सा जरूरतों के लिए निकासी के दायरे को काफी व्यापक किया गया है। पहले आंशिक निकासी गंभीर बीमारी तक सीमित थी और इसे एनपीए के सदस्य, उसके बच्चों या अभिभावकों तक को बिना किसी गंभीर बीमारी की सूची के मुहैया कराया गया है।

आवास के बाद एनपीए में बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए निकासी हुई। इसके तहत गोद लिया हुए बच्चे की उच्च शिक्षा भी शामिल है। उच्च शिक्षा के लिए 30,051 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 25,962 आवेदनों का निपटान हो गया और इस मद में राशि 204.31 करोड़ रुपये थी। निर्दिष्ट बीमारियों के इलाज के लिए 29,268 अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 27,174 मामलों का निपटान किया गया। इस मद में राशि 215.88 करोड़ रुपये थे।

First Published - December 30, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट