Stock Market Closing Bell, December 30: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (30 दिसंबर) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में लगभग सपाट बंद हुआ। नए साल से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और किसी बड़े दांव-पेंच से बच रहे हैं। सरकारी बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। लेकिन इसका असर आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से कम हो गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 100 अंक गिरकर 84,600 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई। हालांकि, बाद में इंडेक्स हरे निशान में आया लेकिन अंत में 20.46 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 84,675 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,940 अंक पर खुला और खुलते ही 25,900 के नीचे फिसल गया। अंत में यह 3.25 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 25,938.85 पर सेटल हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरने वालों में रहे। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.15 प्रतिशत और 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल आधार पर देखें तो निफ्टी रियल्टी, IT और फार्मा सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले सेक्टर रहे। इनमें क्रमशः 0.84%, 0.74% और 0.17% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो इंडेक्स प्रमुख गेनर्स में रहे, जो क्रमशः 1.69%, 2.03% और 1.08% की तेजी के साथ बंद हुए।
एशिया के ज्यादातर बाजा मंगलवार को ज्यादातर कमजोर रहे। वॉल स्ट्रीट पर तकनीकी शेयरों में बिकवाली जारी है। चिप कंपनी NVIDIA के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक गिर गए। जबकि Palantir, Meta Platforms और Oracle भी नीचे आए।
एशियाई बाजारों जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 0.49 फीसदी गिर गया। वहीं, टॉपिक्स में 0.36 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कॉपी 0.41 फीसदी कमजोर हुआ। जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 हल्का 0.19% बढ़ा।
मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी के शेयर मंगलवार (30 दिसंबर) को आईपीओ पूरा होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 114 रुपये के मुकाबले 6 रुपये या 5.3 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, बीएसई पर गुजरात किडनी के शेयर 120.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 6.75 रुपये या करीब 6 प्रतिशत ज्यादा है।