facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

अप्रैल में ई-दोपहिया की बिक्री में तेज गिरावट, चार महीनों में सबसे कम

Last Updated- April 30, 2023 | 9:58 PM IST
EV vehilce

इले​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माताओं पर सरकार की दंडात्मक कार्रवाई से अप्रैल में ई-दोपहिया के पंजीकरण में खासी गिरावट आई है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में 62,581 ई-दोपहिया का पंजीकरण किया गया, जो मार्च में पंजीकृत कराए गए 82,292 वाहनों से करीब एक-चौथाई कम है।

अप्रैल में ओकिनावा, हीरो इले​क्ट्रिक, एथर एनर्जी और टीवीएस सहित सभी इले​क्ट्रिक दोपहिया कंपनियों की बिक्री इस कैलेंडर वर्ष के चार महीनों में सबसे कम रही है। ओला इले​क्ट्रिक अकेली कंपनी है, जिसकी बिक्री बढ़ी है। ओला इले​क्ट्रिक ने मार्च के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 21,560 दोपहिया बेचे, जो इस साल पंजीकरण का सबसे अधिक आंकड़ा है।

इसके परिणामस्वरूप ई-दोपहिया बाजार में कंपनियों की हिस्सेदारी का क्रम काफी बदल गया है। बजाज ऑटो और चेतक टेक्नोलॉजीज इस महीने एक साथ शीर्ष पांच कंपनियों शुमार हो गईं। अपेक्षाकृत नई कंपनी एंपियर एथर को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर काबिज हो गई।

अ​धिकतर इले​क्ट्रिक दोपहिया कंपनियों की बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से व्हिसलब्लोअर की ​शिकायत पर भारी उद्योग विभाग द्वारा हीरो इले​क्ट्रिक और ओकिनावा पर की गई दंडात्मक कार्रवाई की वजह से आई है। ई-स्कूटरों में कम से कम 50 फीसदी स्थानीय पुर्जे इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
इस नियम का उल्लंघन करने के मामले में इन दोनों कंपनियों की जांच की जा रही है। इस नियम का पालन नहीं करने पर ये कंपनियां सब्सिडी नहीं मांग सकतीं। इनका वाहन पंजीकरण मार्च के मुकाबले अप्रैल में 43 फीसदी घट गया और कुल ई-दोपहिया में इनकी हिस्सेदारी घटकर महज 10 फीसदी रह गई।

Also Read: EV कारोबार के लिए अच्छा भागीदार तलाश रही है Mahindra & Mahindra

उद्योग के अनुमान के अनुसार इस मसले की वजह से करीब 1,200 करोड़ रुपये की सब्सिडी फंसी हुई है और इसमें ज्यादातर इन्हीं दो कंपनियों की है। अगर भारी उद्योग विभाग की कार्रवाई को चुनौती नहीं दी जाती है तो इन कंपनियों के मुनाफे और कार्यशील पूंजी पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि स​ब्सिडी मिलने की उम्मीद में कंपनियां सब्सिडी के बराबर छूट पहले ही ग्राहकों को दे चुकी हैं।

विभाग ने केवल इन दोनों कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की है। इसने एथर, ओला, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प की भी स​ब्सिडी रोक दी है। इन कंपनियों ने चार्जर को एक्सेसरीज में शामिल कर उसकी कीमत ग्राहकों से वसूल ली। यह सब्सिडी का उल्लंघन है। चार्जर को वाहन की एक्स-फैक्टरी कीमत में ही शामिल किया जाना चाहिए। फेम-2 स​ब्सिडी का लाभ उठाने के लिए इले​क्ट्रिक दोपहिया की एक्स-फैक्टरी कीमत की सीमा 1.5 लाख रुपये तय की गई है।

First Published - April 30, 2023 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट