भारत

Today’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज का दिन ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- December 25, 2025 | 7:05 AM IST

Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR में क्रिसमस का त्योहार ठंडी हवाओं और कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। आज सुबह से ही हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे घरों से निकले, लेकिन ठंड की वजह से पार्कों और बाजारों में उतनी रौनक नहीं दिखी जितनी उम्मीद थी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज का दिन ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम 5 से 7 डिग्री के आसपास रहेगा। ये ठंड लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को।

लोग क्रिसमस की पार्टियों और चर्च जाने की तैयारी में हैं, लेकिन मौसम का मिजाज थोड़ा खराब कर रहा है। हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, जो ठंड से थोड़ी राहत देगी। लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में सर्दी का कहर जारी है, और आज का दिन भी उसी कड़ी का हिस्सा है। अगर आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गर्म कपड़े साथ रखें और सुबह जल्दी निकलने से बचें, क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है।

AQI का हाल: हवा अभी भी जहरीली, सांस लेना मुश्किल

दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी आज भी खराब बनी हुई है। AQI का स्तर 221 के आसपास है, जो ‘सीवियर’ कैटेगरी में आता है। PM2.5 का स्तर 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है, जबकि PM10 180 के करीब है। ये आंकड़े बताते हैं कि हवा में धूल और प्रदूषण के कण ज्यादा हैं, जो फेफड़ों और दिल की बीमारियों वाले लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। सुबह कोहरे के साथ मिलकर ये प्रदूषण और बढ़ जाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। 

Also Read: AQI में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में GRAP- IV की पाबंदियां हटीं

पिछले दिनों तेज हवाओं से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज फिर से AQI ऊपर चढ़ गया है। लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं, और डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि बाहर कम समय बिताएं, खासकर व्यायाम करने से बचें।

GRAP-III के नियम अभी लागू हैं, जिसके तहत कुछ निर्माण कार्यों पर रोक है और वाहनों पर सख्ती बरती जा रही है। लेकिन प्रदूषण कम होने के बजाय बढ़ रहा है, क्योंकि सर्दी में हवा ठहर जाती है। NCR के इलाकों जैसे नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में भी AQI 200-300 के आस-पास है, जो ‘वेरी पुअर’ से ‘सीवियर’ के बीच घूम रहा है। लोग घरों में एयर प्यूरीफायर चला रहे हैं और बच्चों को बाहर खेलने से मना कर रहे हैं।

Weather Forecast: IMD का अलर्ट – कल से और घना कोहरा, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने कल यानी 26 दिसंबर से मध्यम से घना कोहरा होने की चेतावनी दी है। 26 से 27 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है। इससे फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी हो सकती है। आज के लिए कोई खास अलर्ट नहीं है, लेकिन 28 से 30 दिसंबर तक भी हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए ठंड और बढ़ सकती है। विभाग कह रहा है कि लोग यात्रा करते समय सावधानी बरतें और मौसम अपडेट चेक करते रहें।

First Published : December 25, 2025 | 6:56 AM IST