भारत

AQI में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में GRAP- IV की पाबंदियां हटीं

CAQM के अनुसार, तेज हवाओं और अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के चलते मंगलवार रात से वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 24, 2025 | 6:50 PM IST

Grap IV restrictions lifted in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू स्टेज-IV की पाबंदियां वापस ले लीं।

आयोग के अनुसार, तेज हवाओं और अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के चलते मंगलवार रात से वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया। 24 दिसंबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 271 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है।

Also Read: Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली HC ने केंद्र को फटकारा, कहा- एयर प्यूरीफायर पर 18% GST बोझ है

हालांकि, CAQM ने साफ किया कि GRAP के स्टेज-I, स्टेज-II और स्टेज-III के तहत लागू प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे।

आयोग ने यह भी चेतावनी दी कि सर्दियों के मौसम में परिस्थितियां बदल सकती हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवाओं की गति धीमी पड़ने से AQI लेवल में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।

First Published : December 24, 2025 | 6:45 PM IST