प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Stock Market Holiday: आज यानि 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। न सिर्फ शेयर और उनके डेरिवेटिव्स, बल्कि सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग भी पूरी तरह ठप रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह और शाम दोनों सेशन बंद रहेंगे।
BSE, NSE और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रेडिंग अगले दिन यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर से फिर शुरू हो जाएगी। ज्यादातर निवेशकों के लिए ये एक दिन का आराम है, लेकिन जो लोग रोज ट्रेड करते हैं, उनके लिए प्लानिंग पहले से कर लेनी बेहतर होगी।
Also Read: टॉप 1,000 में 60% शेयरों में नुकसान, निवेशकों ने आईपीओ और सोने की ओर रुख किया
NSE ने साल 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेगा। पहली छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होगी। इन 15 छुट्टियों में से चार दिन शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं, जब वैसे भी शेयर बाजार बंद रहता है। मतलब असल में कामकाज के दिनों में बंद होने वाली छुट्टियां कम ही होंगी।
मार्च महीना सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला रहेगा। इस महीने में होली के लिए 3 मार्च, श्री राम नवमी के लिए 26 मार्च और श्री महावीर जयंती के लिए 31 मार्च को शेयर बाजार बंद रहेगा, यानी पूरे तीन दिन। वहीं फरवरी, जुलाई और अगस्त में कोई भी नेशनल हॉलिडे वीकडेज पर नहीं पड़ा है, इसलिए इन महीनों में कोई एक्स्ट्रा छुट्टी नहीं मिलेगी।
इसके अलावा दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग का खास सेशन होगा, जो रविवार, 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ये सेशन आमतौर पर छोटा लेकिन शुभ माना जाता है, और कई निवेशक इसी में नई शुरुआत करते हैं।