Samsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की फिलहाल भारत में अपने बिजनेस को शेयर बाजार में लिस्ट करने की कोई योजना नहीं है। इसके बजाय कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने में तेजी लाने और सबसे महत्वपूर्ण विकास बाजारों में से एक में बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कंज्यूमर फाइनेंस यूनिट का विस्तार करने पर ध्यान देगी।
सैमसंग के दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं सीईओ जे बी पार्क ने कहा कि दक्षिण कोरिया की कंपनी भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग विस्तार को और मजबूत करना चाहती है। उसने भारत में मोबाइल फोन ‘डिस्प्ले’ के मैन्युफैक्चरिंग के लिए कल-पुर्जों की खरीद को लेकर उत्पाद से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत आवेदन किया है। सैमसंग का दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा में स्थित है। यह हाल के वर्षों में एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में विकसित हुआ है।
Also Read: Year Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पार
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पार्क ने कहा, ‘‘ नहीं, फिलहाल हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।’’ हुंदै मोटर इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने पूंजी जुटाने और स्थानीय स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए आईपीओ का सहारा लिया। वहीं सैमसंग बाजार से वित्तपोषित विस्तार की बजाय आंतरिक विकास को प्राथमिकता दे रही है।
यह रणनीति, प्रतिस्पर्धी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में उत्पादों को अलग पहचान दिलाने के लिए एआई का लाभ उठाने और वैश्विक मांग में नरमी के बीच बिक्री बढ़ाने के लिए फंडिंग समाधानों का उपयोग करने के दोहरे उद्देश्य को दर्शाती है। पार्क ने कहा कि सैमसंग की ग्रोथ के अवसरों में निवेश के लिए आवश्यक पूंजी की पर्याप्त आपूर्ति होगी। आईपीओ के अलावा, पूंजी जुटाने के कई अन्य तरीके भी हैं। इसमें संस्थागत ऋण या कॉरपोरेट बॉन्ड शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, कार्यशील पूंजी जुटाने के कई विकल्प मौजूद हैं। अतः सैमसंग की आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं है।’’
पब्लिक होने की बजाय ऑपरेशन ग्रोथ को प्राथमिकता देकर सैमसंग भारत में लॉन्ग टर्म ग्रोथ क्षमता में विश्वास का संकेत दे रहा है। साथ ही अपनी रणनीतिक और वित्तीय दिशा पर कड़ा नियंत्रण बनाए रख रहा है। पार्क ने कहा कि एआई भविष्य के सैमसंग उत्पादों की आधारशिला होगी। इनमें से कुछ उत्पादों को अगले महीने लास वेगास (अमेरिका) में आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक और आईटी प्रदर्शनी ‘सीईएस 2026’ में दिखाया जाएगा।
अपनी वैश्विक एआई महत्वाकांक्षाओं का उल्लेख करते हुए पार्क ने बताया कि सैमसंग भारत में तीन अनुसंधान एवं विकास केंद्रों और एक डिजाइन केंद्र में 10,000 से अधिक इंजीनियर को रोजगार देता है जो घरेलू और ग्लोबल प्रोडक्ट इनोवेशन्स में योगदान करते हैं।
(PTI इनपुट के साथ)