कमोडिटी

सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीब

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि नये अमेरिकी टैरिफ के डर के कारण सोने चांदी की सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- January 20, 2026 | 3:49 PM IST

Gold-Silver price: सोने चांदी के वायदा कारोबार ने आज अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने के वायदा भाव पहली बार 1.50 लाख रुपये पार कर गए, जबकि सोमवार को पहली बार 3 लाख रुपये का स्तर पार करने वाली चांदी आज 3.30 लाख रुपये के करीब पहुंच। ग्लोबल मार्केट में सोना 4,700 डॉलर और चांदी 95 डॉलर पार कर चुकी है। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि नये अमेरिकी टैरिफ के डर के कारण सोने चांदी की सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है। साथ ही चांदी की औद्योगिक मांग भी तेजी से बढ़ी है। इससे चांदी सोने की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। सोने-चांदी का रेशियो 50 के करीब आ गया है। यह दिखाता है कि इतनी तेजी के बाद भी चांदी के भाव मजबूत रहने की संभावना है। हालांकि मुनाफावसूली से तेज गिरावट भी संभव है।

सोना रिकॉर्ड हाई पर, भाव 1.52 लाख रुपये तक पहुंचे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 141 रुपये की तेजी के साथ 1,45,775 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,45,629 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 3,070 रुपये की तेजी के साथ 1,48,709 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,52,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,45,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,52,500 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Also Read: Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?

चांदी 3.28 लाख रुपये के करीब तक पहुंची

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 3,776 रुपये की गिरावट के साथ 3,06,499 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,10,2 75 रुपये था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 9,150 रुपये की तेजी के साथ 3,19,425 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,27,998 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,0,6,499 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 3,27,998 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,700 डॉलर और चांदी 95 डॉलर पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 4,633.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,595.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 139 डॉलर की तेजी के साथ 4,734.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,738 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 90.60 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 88.53 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.68 डॉलर की तेजी के साथ 95.22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 95.41 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

Also Read: सोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,45,775 1,45,629 1,47,709
चांदी 3,06,499 3,10,275 3,19,425
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,633.70 4,595.70 4,734.40
चांदी 90.60 88.53 95.22

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published : January 20, 2026 | 3:43 PM IST