Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को शेयर करीब 4% टूटकर ₹10.15 के इंट्रा-डे लो तक पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में शेयर 8.3% गिर चुका है और अपने हालिया हाई ₹12.80 (31 दिसंबर 2025) से करीब 21% नीचे आ गया है। इस गिरावट के साथ शेयर अपने 20-दिन और 50-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। 20-DMA ₹11.40 और 50-DMA ₹10.92 पर है, जो शेयर के लिए कमजोरी का संकेत माना जाता है।
टेक्निकल एनालिस्ट ड्रमिल विथलानी (बोनांजा) के मुताबिक, शेयर को ₹9.80 से ₹9.60 के दायरे में तुरंत सपोर्ट मिल सकता है। यह लेवल पहले के मजबूत खरीदारी वाले स्तर के आसपास है। उन्होंने बताया कि अगर शेयर और फिसलता है, तो ₹9.00 के पास मजबूत सपोर्ट है, जहां 200-दिन का मूविंग एवरेज भी मौजूद है। यहां लंबे समय के निवेशकों की खरीदारी देखने को मिल सकती है। विश्लेषक के अनुसार, शेयर का RSI अब ठंडा हो रहा है, यानी तेजी के बाद अभी शेयर में ठहराव (कंसोलिडेशन) चल रहा है, न कि ट्रेंड पूरी तरह बदल रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि शेयर को ₹10.80 से ₹11.00 के बीच रेजिस्टेंस मिल सकता है, जहां मुनाफावसूली देखने को मिलती है। इसके अलावा ₹12.00 से ₹12.30 का स्तर भी मजबूत रेजिस्टेंस माना जा रहा है। ड्रमिल विथलानी ने कहा कि जब तक शेयर ₹9.60 के ऊपर बना रहता है, तब तक बड़ी तेजी का ट्रेंड बरकरार रह सकता है। लेकिन अगर यह स्तर टूटता है, तो कमजोरी और बढ़ सकती है।
गिरावट से पहले वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले चार महीनों में करीब 97% चढ़ा था। यह तेजी AGR बकाया में राहत की उम्मीद के कारण आई थी। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने कंपनी को AGR भुगतान में 10 साल की राहत दी है। नई शर्तों के तहत, कंपनी को मार्च 2026 से अगले छह साल तक हर साल ₹124 करोड़ और मार्च 2032 से अगले चार साल तक हर साल ₹100 करोड़ चुकाने होंगे। दिसंबर 2025 तक कंपनी का AGR बकाया ₹87,695 करोड़ है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि AGR में मिली राहत वोडाफोन आइडिया के लिए अच्छी खबर है, लेकिन कंपनी की मुश्किलें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘Neutral’ रेटिंग बरकरार रखी है और ₹11 का टारगेट प्राइस बनाए रखा है।