facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत

31 दिसंबर 2025 तक पैन को आधार से लिंक नहीं किए जाने पर 1 जनवरी 2026 से पैन को इनऑपरेटिव हो सकता है, जिसका असर आपके वित्तीय सेवाओं पर पड़ सकता है

Last Updated- December 25, 2025 | 9:20 AM IST
Pan Aadhaar Card Link
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

PAN Aadhaar Card Link: अगर आपका PAN कार्ड अभी तक आधार से जुड़ा नहीं है, तो जल्दी से इस काम को निपटा लीजिए। सरकार ने PAN को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। अगर ये डेडलाइन मिस हो गई, तो 1 जनवरी 2026 से आपका PAN काम करना बंद कर देगा। इसका मतलब ये कि आपकी कमाई पर ज्यादा टैक्स कटेगा, बैंक वाले काम अटक सकते हैं और यहां तक कि आपका इनकम टैक्स रिफंड भी फंस जाएगा। ये बात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ-साफ कही है, ताकि लोग समय पर ये काम कर लें।

हालांकि, यह नियम काफी समय से चल रहा है, लेकिन सरकार ने इसे कई बार आगे बढ़ाया है। अब ये आखिरी मौका है। अगर PAN इनऑपरेटिव हो गया, तो उसे दोबारा चालू करने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन क्यों रिस्क लें, जब अभी फ्री में या कम पैसे में ये काम हो सकता है? लाखों लोग पहले ही लिंक कर चुके हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे हैं जिन्होंने ये काम टाला हुआ है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये लिंकिंग टैक्स सिस्टम को मजबूत बनाती है और फर्जीवाड़ा रोकती है।

क्या होगा अगर PAN बंद हो गया?

PAN बंद होने का मतलब ये नहीं कि वो हमेशा के लिए खराब हो जाएगा, लेकिन रोजमर्रा के पैसे के कामों में दिक्कत आएगी। मिसाल के तौर पर, अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं, तो वो रुक सकती है। बैंक से लोन लेना या बड़ा ट्रांजेक्शन करना मुश्किल हो जाएगा। टैक्स रिटर्न फाइल करने में भी परेशानी आएगी, क्योंकि TDS रेट दोगुना हो सकता है। 

Also Read: Aadhaar Card FAQs: क्या विदेशी नागरिक भी बना सकते हैं आधार कार्ड? जरूरी डॉक्यूमेंट और वैधता की पूरी जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, PAN इनऑपरेटिव होने से फाइनेंशियल सर्विसेज फ्रीज हो सकती हैं, जैसे कि म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी खरीदना। यहां तक कि सरकारी स्कीमों का फायदा लेने में भी रुकावट आएगी।

अगर आपके PAN और आधार में नाम या जन्मतिथि जैसी डिटेल्स मैच नहीं कर रही हैं, तो पहले उन्हें ठीक करवाएं। आधार में अपडेट के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं, और PAN में बदलाव के लिए इनकम टैक्स पोर्टल यूज करें। ये काम ऑनलाइन हो जाता है, घर बैठे।

PAN Aadhaar Card Link कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप गाइड

PAN को आधार से जोड़ना आसान है। सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। वहां ‘क्विक लिंक्स’ में ‘लिंक आधार’ का ऑप्शन चुनें। अपना PAN नंबर, आधार नंबर और नाम डालें। अगर सब मैच करता है, तो OTP आएगा और काम हो जाएगा। अगर पहले से लिंक नहीं है, तो 1000 रुपये का पेमेंट करना पड़ सकता है। स्टेटस चेक करने के लिए उसी पोर्टल पर ‘लिंक आधार स्टेटस’ देखें। अगर PAN नंबर भूल गए हैं, तो ईमेल या मोबाइल से रिकवर कर सकते हैं।

ये लिंकिंग सिर्फ इंडिविजुअल्स के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस और फर्म्स के लिए भी जरूरी है। सरकार का कहना है कि ये स्टेप टैक्स चोरी रोकने में मदद करेगा। अभी समय है, तो देर न करें। लाखों यूजर्स पहले ही ये काम कर चुके हैं, और अब आपकी बारी है। अगर कोई दिक्कत आए, तो हेल्पलाइन पर कॉल करें या चार्टर्ड अकाउंटेंट से बात करें।

First Published - December 25, 2025 | 9:20 AM IST

संबंधित पोस्ट