facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

New Delhi AI summit: AI को लेकर वैश्विक ढांचा बनाने पर होगी चर्चा- IT राज्य मंत्री चंद्रशेखर

नई दिल्ली में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन में भारत ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) की मेजबानी करेगा।

Last Updated- November 03, 2023 | 10:43 PM IST
Rajeev Chandrashekhran

अगले महीने नई दिल्ली में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें दुनिया के देश इस अत्याधुनिक तकनीक के सुरक्षित इस्तेमाल पर एक ढांचा तैयार करने की दिशा में प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन में भारत ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) की मेजबानी करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस सम्मेलन में एआई के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा होगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि इनमें एआई का पूरी जवाबदेही के साथ इस्तेमाल, डेटा संचालन, भविष्य में कार्य करने के तौर-तरीके और नवाचार एवं व्यवसायीकरण जैसे विषयों पर चर्चा होगी। चंद्रशेखर ने हाल में ब्रिटेन में आयोजित एआई सुरक्षा सम्मेलन, 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

मंत्री ने कहा कि उस सम्मेलन में एआई से जुड़े नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए दुनिया के देशों के बीच सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि एआई से कार्य स्थलों पर आने वाले बदलाव, निजता पर असर, गैर-आपराधिक नुकसान और बेजा कारणों के लिए इस तकनीक के इस्तेमाल की आशंका जैसे विषयों पर बात हुई।

सम्मेलन के दौरान उन्होंने एक मंत्री-स्तरीय गोल मेज सम्मेलन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने फ्रंटियर एआई से जुड़े जोखिमों को समझने और भविष्य में आपसी सहयोग करने के विषयों पर चर्चा की।

चंद्रशेखर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘अप्रैल-मई 2024 तक दक्षिण कोरिया में एआई सुरक्षा पर एक और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 6-8 महीने का समय बचा है और इस दौरान हमें एआई सुरक्षा के विषय पर एक वैश्विक ढांचा तैयार होने की उम्मीद है जिस पर अगले महीने भारत में आयोजित होने वाले सम्मेलन में चर्चा होगी।’

उन्होंने कहा कि तेजी से उभरती तकनीकों के नियमन को लेकर भारत के दृष्टिकोण पर भी जीपीएआई और भारत एआई सम्मेलन में चर्चा होगी। जीपीएआई 28 देशों और यूरोपीय संघ का समूह है। भारत ने 2020 में संस्थापक सदस्य के रूप में इस समूह में शामिल हुआ था। इस सम्मेलन में 29 देशों के उद्योग जगत के प्रतिनिधि, नीति निर्धारक, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं अन्य संबंधित पक्ष शामिल होंगे।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘ब्रिटेन में आयोजित एआई सुरक्षा सम्मेलन में दो मुख्य मानकों पर चर्चा हुई थी। यह नागरिक समाज, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों सहित देशों का एक समूह है जहां एआई के भविष्य पर बात होती है और इसके साथ ही एआई को लेकर सुरक्षा एवं भरोसे से जुड़े पहलुओं पर भी बात होती है।’

ब्रिटेन में सम्मेलन के दौरान चंद्रशेखर ने उन लोगों एवं इकाइयों के खिलाफ आपसी सूझ-बूझ के साथ कदम उठाने का आह्वान किया जो असुरक्षित एवं अविश्वसनीय मॉडल तैयार कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

First Published - November 3, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट