facebookmetapixel
₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Technologies से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कम

AI के नियम निर्माण के लिए परामर्शी दृष्टिकोण की जरूरत, सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने दिया बयान

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार एआई प्रशिक्षित व्यक्तियों को तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Last Updated- February 20, 2024 | 10:37 PM IST
Raisina Dialogue 2023: A period of change in electronics, innovation, like-minded countries should come together – Chandrasekhar

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के संबंध में नियमों के निर्माण के लिए वैश्विक परामर्शी दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने ऐसे नियमों को तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस रूपरेखा को इस साल जून-जुलाई तक पेश किया जाएगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने इस मसौदा पत्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमें उम्मीद है कि इस साल जून-जुलाई तक मसौदे के ढांचे पर चर्चा और बहस होगी। साल के मध्य में हम ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें अगर सभी नहीं, तो अधिकांश देश हिस्सा लेंगे, खास तौर पर विकासशील देश, जो आम तौर पर तकनीक के भविष्य के बारे में किसी भी बहस से बाहर हो जाते हैं। वह मुंबई में आयोजित 32वीं नैसकॉम टेक्नोलॉजी ऐंड लीडरशिप फोरम को संबोधित कर रहे थे।

चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि एआई के संबंध में नियम बनाते समय अधिक वैश्विक परामर्शी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया के सोचने के तरीके को आकार देने और एआई की क्षमता का उपयोग करने वाला ढांचा निर्माण में सहयोग करने का अवसर और जिम्मेदारी है, साथ ही हमारे पास ऐसा सहकारी तंत्र भी है, जो सभी उपभोक्ताओं की सुरक्षा करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में एआई को विनियमित करने का दृष्टिकोण उसी तरह होगा, जैसे सरकार ने इंटरनेट के संबंध में नियम पेश किए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार एआई प्रशिक्षित व्यक्तियों को तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा ‘हम एआई की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करेंगे, लेकिन दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय भी करेंगे।’

First Published - February 20, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट