facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

AI के नियम निर्माण के लिए परामर्शी दृष्टिकोण की जरूरत, सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने दिया बयान

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार एआई प्रशिक्षित व्यक्तियों को तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Last Updated- February 20, 2024 | 10:37 PM IST
Raisina Dialogue 2023: A period of change in electronics, innovation, like-minded countries should come together – Chandrasekhar

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के संबंध में नियमों के निर्माण के लिए वैश्विक परामर्शी दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने ऐसे नियमों को तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस रूपरेखा को इस साल जून-जुलाई तक पेश किया जाएगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने इस मसौदा पत्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमें उम्मीद है कि इस साल जून-जुलाई तक मसौदे के ढांचे पर चर्चा और बहस होगी। साल के मध्य में हम ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें अगर सभी नहीं, तो अधिकांश देश हिस्सा लेंगे, खास तौर पर विकासशील देश, जो आम तौर पर तकनीक के भविष्य के बारे में किसी भी बहस से बाहर हो जाते हैं। वह मुंबई में आयोजित 32वीं नैसकॉम टेक्नोलॉजी ऐंड लीडरशिप फोरम को संबोधित कर रहे थे।

चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि एआई के संबंध में नियम बनाते समय अधिक वैश्विक परामर्शी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया के सोचने के तरीके को आकार देने और एआई की क्षमता का उपयोग करने वाला ढांचा निर्माण में सहयोग करने का अवसर और जिम्मेदारी है, साथ ही हमारे पास ऐसा सहकारी तंत्र भी है, जो सभी उपभोक्ताओं की सुरक्षा करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में एआई को विनियमित करने का दृष्टिकोण उसी तरह होगा, जैसे सरकार ने इंटरनेट के संबंध में नियम पेश किए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार एआई प्रशिक्षित व्यक्तियों को तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा ‘हम एआई की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करेंगे, लेकिन दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय भी करेंगे।’

First Published - February 20, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट