facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

रीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपाय

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति समिति ने जून में रीपेा दर में 50 आधार अंक की कटौती की थी मगर उसके बाद दो बैठकों में दर में कोई बदलाव नहीं किया गया

Last Updated- November 30, 2025 | 10:27 PM IST
Reserve Bank of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय ​रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की 3 से 5 दिसंबर को होने वाली बैठक में रीपो दर में बदलाव की उम्मीद नहीं है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वेक्षण में शामिल ज्यादातर प्रतिभागियों ने कहा कि मौ​द्रिक नीति का रुख तटस्थ के साथ नरम बना रहेगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़े को देखते हुए मौद्रि​क नीति समिति दर यथावत रख सकती है।

भारतीय स्टेट बैंक के समूह मुख्य आ​र्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा, ‘कुछ दिन पहले तक रीपो में 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद की जा रही थी मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दूसरी तिमाही में वृद्धि दर के मजबूत आंकड़ों से दर यथावत रखने का निर्णय हो सकता है।’

मौद्रिक नीति समिति ने जून में रीपेा दर में 50 आधार अंक की कटौती की थी मगर उसके बाद दो बैठकों में दर में कोई बदलाव नहीं किया गया। प्रतिभागियों ने कहा कि आरबीआई यथा​स्थिति बनाए रख सकता है क्योंकि ढील देने की गुंजाइश कम है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा, ‘आरबीआई से उम्मीद है कि वह मौजूदा स्थिति बनाए रखेगा क्योंकि ढील देने की गुंजाइश कम है और ऐसा तब किया जाना चाहिए जब तक कि वृद्धि दर में गिरावट का खतरा न हो।’

उन्होंने जमा वृद्धि को बढ़ावा देने का इशारा करते हुए कहा, ‘मौद्रिक नीति की असली चुनौती यह पुख्ता करना है कि जब जमा वृद्धि 10 फीसदी से नीचे हो तो बैंकिंग तंत्र 11-12 फीसदी ऋण वृद्धि का समर्थन कर सके। ऋण-जमा अनुपात 80 फीसदी के ऐतिहासिक उच्च स्तर के करीब बना हुआ है।’

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इंडिया इकनॉमिक्स शोध प्रमुख अनुभूति सहाय ने कहा, ‘वृद्धि दर मजबूत है और राजकोषीय तथा मौद्रिक प्रोत्साहन पहले ही दिया गया है। ऐसे में दर कटौती से ज्यादा जोर बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने पर होना चाहिए।’

अ​धिकतर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि आरबीआई मौ​द्रिक नीति का रुख तटस्थ बनाए रखेगा लेकिन ओपन मार्केट ऑपरेशन  जैसे उपाय से तरलता बढ़ा सकता है। बैंकिंग तंत्र को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में तरलता समर्थन की जरूरत पड़ने की उम्मीद है क्योंकि रुपये में उठापटक को थामने के लिए आरबीआई मुद्रा बाजार में तेजी से दखल दे रहा है।

ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को मौजूदा दर कटौती चक्र के लिए टर्मिनल दर 5.25 से 5.5 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है। आरबीएल बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री अनीता रंगन ने कहा, ‘अप्रैल से पहले  दर कटौती की उम्मीद नहीं है। वैसे, फरवरी में इसकी संभावना बन सकती है।’

अ​धिकतर प्रतिभागियों को उम्मीद है कि आरबीआई चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान घटाकर 2 फीसदी कर सकता है और जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान भी बढ़ाकर 7 फीसदी से अ​धिक किया जा सकता है।

First Published - November 30, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट