facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

भारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवास

भारत में मेटा के प्रबंध निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास ने कहा कि एआई के भविष्य के लिए मेटा के विजन में भारत सबसे आगे है

Last Updated- November 30, 2025 | 10:41 PM IST
Arun Srinivas
भारत में मेटा के प्रबंध निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास

भारत में मेटा के प्रबंध निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास कंपनी के कारोबार खास तौर पर छोटे और मझोले उद्यमों को दिए जाने वाले अपने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पद संभालने के बाद दिए गए पहले साक्षात्कार में उन्होंने शिवानी शिंदे के साथ बातचीत में व्हाट्सऐप मेसेजिंग में एसएमबी की बढ़ती अहमियत, व्हाट्सऐप पे और भारत से नवाचार के बारे में विस्तार से बात की। संक्षिप्त अंश :

नई भूमिका में आपको 6 महीने हो गए हैं। अब तक का सफर कैसा रहा?

यह बहुत उत्साहजनक रहा। भारत हमेशा से हमारे लिए सबसे आगे रहा है क्योंकि यह एक ऐसा देश है जो डिजिटलीकरण के सफर पर है और यहां की आबादी और विविधता हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एकदम मुफीद है। हमारे पास व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तथा मेटा एआई के अच्छे खासे उपयोगकर्ता हैं। इसके साथ ही हमारा क्रिएटर इकोसिस्टम भी है। भारत हमारे ग्लोबल क्रिएटर इकोसिस्टम का एक बड़ा हिस्सा है। प्लेटफॉर्म पर डाले जाने वाले कंटेंट का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है। सही मायने में भारत मेटा के लिए बहुत जरूरी है। भारत हमारे लिए केवल महत्त्वपूर्ण बाजार ही नहीं है बल्कि अपने प्लेटफॉर्म पर एआई के भविष्य की कल्पना करने में भारत सबसे आगे है। 

व्हाट्सऐप बिज़नेस मेसेजिंग सेगमेंट में आपको क्या रुझान दिखते हैं?

व्हाट्सऐप पर हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा उपयोगकर्ता का अनुभव होता है। 2 लाख से ज्यादा छोटे और मझोले व्यवसाय पहले से ही अपने रोजमर्रा के काम को चलाने के लिए क्लिक टू व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं। ये व्यवसाय आम तौर पर एक दिन में 20-25 लीड जेनरेट करते हैं। कैटलॉग और क्विक रिप्लाई जैसे आसान टूल्स ने व्हाट्सऐप को उनका मुख्य 

स्टोरफ्रंट बना दिया है। एक उद्यमी ने बताया कि हमें अब वेबसाइट डेवलप करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां सब कुछ उपलब्ध है। भारत में करीब 7-8 करोड़ छोटे व्यवसाय हैं, उनमें से कई लोग छोटे दायरे में ग्राहकों को लक्षित करने के लिए इंस्टाग्राम ऐड का इस्तेमाल करते हैं। बड़े व्यवसाय व्हाट्सऐप पर मार्केटिंग मेसेज का उपयोग करते हैं।

भारत में मेटा के लिए एसएमबी कितना जरूरी है?

मेटा के लिए एसएमबी सेगमेंट बहुत जरूरी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में लगभग 6.5-7 करोड़ छोटे और मझोले व्यवसाय हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर आज मौजूद सभी व्यवसाय में से 92 फीसदी एसएमबी हैं  इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे ग्राहक से जुड़ने के लिए अपने स्टोरफ्रंट या शॉपफ्रंट के तौर पर मेटा पर कितना भरोसा करते हैं। हमारा मकसद इस सेगमेंट पर दोगुना ध्यान देने का है। 

व्हाट्सऐप पे की क्या रणनीति है?

इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर हम जिस तरह की वृद्धि देख रहे हैं, उसके आधार पर हम इस बारे में सक्रियता से विचार कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप पे का अगला चरण क्या होना चाहिए। आज भी उपयोगकर्ता ऐप के अंदर सीधे एक-दूसरे को भुगतान कर सकते हैं। हम पहले से ही पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान में अच्छी-खासी बढ़त देख रहे हैं। 

First Published - November 30, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट