facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Apps डाउनलोड में Google सबसे आगे, Instagram और Reliance Jio भी रेस में

ऐप निर्माताओं के लिए ऐप स्टोर का कुल राजस्व 41.5 करोड़ डॉलर से कम रहा और वृद्धि के बाद भी यह वैश्विक रैकिंग में 25वें पायदान पर है।

Last Updated- January 08, 2024 | 8:46 AM IST
Google layoffs

पिछले साल 1 जनवरी से लेकर 30 दिसंबर तक भारत में सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म (एंड्रॉयड, आईओएस) पर ऐप्लिकेशन के कुल 25.96 अरब डाउनलोड किए गए। हालांकि, यह आंकड़ा इसके पिछले साल यानी 2022 के डाउनलोड 28 अरब से थोड़ा कम है। डेटा एआई (पहले ऐप एनी) की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
ऐप डाउनलोड में Google सबसे आगे है, जबकि इसके बाद इंस्टाग्राम और रिलायंस जियो का स्थान है।

ऐप निर्माताओं के लिए ऐप स्टोर का कुल राजस्व 41.5 करोड़ डॉलर से कम रहा और वृद्धि के बाद भी यह वैश्विक रैकिंग में 25वें पायदान पर है। आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल Google ऐप स्टोर का राजस्व 1.9 करोड़ डॉलर था। इसके बाद सी (एसईए) का राजस्व 1.6 करोड़ डॉलर, डेटिंग ऐप बंबल का राजस्व 1.1 करोड़ डॉलर और टैनसेंट का राजस्व 1 करोड़ डॉलर था।

सभी ऐप्लिकेशन में 9.3 अरब से ज्यादा गेम्स डाउनलोड किए गए। सोशल मीडिया के ऐप्स 2.36 अरब, फोटो एवं वीडियो एप्स 1.86 अरब डाउनलोड किए गए। इसके अलावा वित्त (1.6 अरब), मनोरंजन (1.3 अरब), शॉपिंग (1.10 अरब), कारोबार (44.6करोड़), शिक्षा (43.9 करोड़), उत्पादकता बढ़ाने वाले उपकरण (99.5 करोड़) और लाइफस्टाइल ऐप्स (46.8 करोड़) अन्य लोकप्रिय ऐप्लिकेशन थे, जिन्हें उपभोक्ताओं ने डाउनलोड किया।

पिछले साल डाउनलोड के मामले गूगल सबसे लोकप्रिय ऐप्लिकेशन था। पिछले साल 1 जनवरी से 23 दिसंबर तक 4 करोड़ बार इसे डाउनलोड किए जाने से इसके डाउनलोड का कुल आंकड़ा 44.9 करोड़ हो गया। इसके बाद इंस्टाग्राम 36.4 करोड़ (3 करोड़ बढ़ा), रिलायंस जियो 26.6 करोड़ (1.8 करोड़ बढ़ा), फ्लिपकार्ट 22 करोड़ (2.8 करोड़), वाट्सऐप 21 करोड़ (2 करोड़) और मेटा 20.7 करोड़ (2.1 करोड़) का स्थान रहा।

Also read: चालू वित्त वर्ष के GDP आंकड़ों में 2.59 लाख करोड़ रुपये की ‘विसंगतियां’

बेशक मूल कंपनी के स्तर मेटा (इंस्टाग्राम, वाट्ऐप और मेटा की मूल कंपनी) सभी में अव्वल रही। पिछले साल 7 करोड़ डाउनलोड होने से यह कुल 78.2 करोड़ बार डाउनलोड हुआ। Google इसके बाद दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल 4 करोड़ बार और डाउनलोड होकर यह कुल 52.7 करोड़ बार डाउनलोड हुआ। ई-कॉमर्स कंपनियों में फ्लिपकार्ट की शॉप्सी से मीशो पिछड़ गई मगर साल 2023 के अंत तक 3.58 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ मीशो, शॉप्सी से आगे रही, जिसकी संख्या 1.1 करोड़ से ज्यादा थी।

सक्रिय उपयोगकर्ताओं के मामले में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी दोनों ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियां भी एक-दूसरे के काफी करीब रहीं। साल 2023 के अंत तक आंकड़ों के मुताबिक एमेजॉन पर 7.6 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता थे। इसकी तुलना में फ्लिपकार्ट पर थोड़े अधिक 8.21 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता थे।

ओटीटी मनोरंजन खंड में डिज्नी हॉटस्टार पर 6.7 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे और नेटफ्लिक्स पर केवल सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.6 करोड़ से अधिक रही। इसके बाद 1 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ एमेजॉन प्राइम और 67 लाख सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ जी5 का स्थान रहा।

First Published - January 7, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट