facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Car Sales: कार कंपनियों के लिए शानदार रहा 2024 का पहला महीना, SUV की भारी डिमांड से रिकॉर्ड बिक्री

पैसेंजर वाहन (PV) की सेल्स जनवरी में बढ़कर 3,93,250 यूनिट पर पहुंच गई। जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 3,47,086 यूनिट था। इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Last Updated- February 13, 2024 | 11:59 AM IST
Car Sales

Car Sales in January 2024: कार कंपनियों के लिए साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी शानदार रहा और इस दौरान वाहन बनाने वाली कंपनियों ने जमकर वाहन बेचें।

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों यानी SUV की मजबूत मांग के दम पर जनवरी में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, पैसेंजर वाहन (PV) की सेल्स जनवरी में बढ़कर 3,93,250 यूनिट पर पहुंच गई। जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 3,47,086 यूनिट था। इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

SUV की उच्च मांग से बिक्री में उछाल

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, ‘‘ नए मॉडल पेश होने, अधिक अवेलिबिलिटी, प्रभावी मार्किटिंग, उपभोक्ता योजनाओं तथा शादियों के सीजन से एसयूवी की उच्च मांग से बिक्री में उछाल आया।’’

यह पढ़ें: अब उड़ने वाली गाड़ियां भी बनाएगी Maruti Suzuki, अपनी छत से कर सकेंगे ​टेकऑफ और लैंडिंग

साथ ही सिंघानिया ने कहा, ‘‘ वास्तविक बाजार की मांग के साथ बेहतर तालमेल बैठाने तथा भविष्य में ‘ओवरसप्लाई’ के मुद्दों से बचने के लिए ओईएम के साथ उत्पादन को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) को निरंतर सफलता और समग्र बाजार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उत्पादन योजना के साथ नवाचार को संतुलित करना चाहिए।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 15% बढ़ी

इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। जनवरी 2024 में यह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 14,58,849 यूनिट हो गई। कमर्शियल वाहन की बिक्री पिछले महीने 89,208 यूनिट पर स्थिर रही। तिपहिया वाहनों की रिटेल सेल्स जनवरी 2023 में 71,325 यूनिट से पिछले महीने 37 प्रतिशत बढ़कर 97,675 इकाई हो गई।

यह पढ़ें: Top 5 SUVs: जनवरी 2024 की टॉप 5 बेस्ट एसयूवी; Nexon, Brezza नहीं बल्कि ये है नंबर 1

ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 88,671 यूनिट हो गई। कुल रिटेल बिक्री जनवरी में सालाना अधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 21,27,653 यूनिट रही, जो जनवरी 2023 में 18,49,691 यूनिट थी।

First Published - February 13, 2024 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट