facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अब उड़ने वाली गाड़ियां भी बनाएगी Maruti Suzuki, अपनी छत से कर सकेंगे ​टेकऑफ और लैंडिंग

Maruti न केवल बिक्री के लिए भारतीय बाजार तलाशने में रुचि रख रही है, बल्कि विनिर्माण लागत कम करने के लिए भारत में मेन्युफेक्चरिंग करने पर भी विचार कर रही है।

Last Updated- February 12, 2024 | 1:37 PM IST
Maruti Suzuki Flying cars

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) अब हवा में चलने वाली गाड़ियां भी बनाने पर विचार कर रही है। मारुति अपनी जापानी मूल की कंपनी सुजुकी की मदद से इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर (electric air copters) विकसित करने की योजना बना रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर ड्रोन से बड़े लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे, जिनमें पायलट समेत कम से कम तीन यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।

कंपनी के इस कदम का उद्देश्य मोबिलिटी सोल्यूशंस में पहले से ही लीड लेना और भारत में अपनी सर्विसेस शुरू करने से पहले जापान और अमेरिका में अपने कंज्यूमर्स को टारगेट करना है। जमीन पर चलने वाले उबर और ओला कारों की तरह, ये हवाई टैक्सियाँ ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।

यह पढ़ें: Red sea crisis से सप्लाई चेन प्रभावित, आने वाले महीनों में सुधार की उम्मीद- Audi India हेड

भारत में मेन्युफेक्चरिंग करने पर विचार

मारुति न केवल बिक्री के लिए भारतीय बाजार तलाशने में रुचि रख रही है, बल्कि विनिर्माण लागत कम करने के लिए भारत में मेन्युफेक्चरिंग करने पर भी विचार कर रही है।

सुजुकी मोटर (ऑटोमोबाइल उत्पाद योजना समूह), वैश्विक ऑटोमोबाइल नियोजन विभाग के सहायक प्रबंधक केंटो ओगुरा ने टीओआई को बताया कि कंपनी विमानन नियामक डीजीसीए के साथ बातचीत कर रही है और इस योजना को वास्तविकता बनाने के लिए स्टडी कर रही है।

यह पढ़ें: सड़क पर दौड़ते-दौड़ते ही चार्ज हो जाएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां! भारत के इस राज्य में शुरू होने जा रही चार्जिंग व्यवस्था

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर को स्काईड्राइव (SkyDrive) नाम दिया जाएगा। मोटर और रोटर्स की 12 इकाइयों से लैस SkyDrive के जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। शुरू में टारगेट मार्केट जापान और अमेरिका होगी लेकिन मारुति की योजना ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इस तकनीक को भारत में लाने की है।

First Published - February 12, 2024 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट