Top 5 Best Selling SUVs January: भारत में SUV कारों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पैसेंजर व्हीकल (PV) मार्केट में अब एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 50 फीसदी है। भारतीय एसयूवी बाजार में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का दबदबा है, टॉप 10 एसयूवी में से सात इसी सेगमेंट से हैं। टाटा पंच (Tata Punch) और नेक्सन (Tata Nexon) भारतीयों की पहली पसंद हैं। इसके बाद मारुति ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza) का नंबर आता हैं। टॉप 5 में महिंद्रा स्कॉर्पियो/एन (Mahindra Scorpio N) एकमात्र मिड साइज एसयूवी है, और हाल के महीनों में इसकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। अगर आप भी एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे है, तो जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट जरूर जान लें।
जनवरी 2024 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा पंच भारतीयों की पहली पसंद है। टाटा पंच पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी और दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। मासिक आधार पर टाटा पंच ने जनवरी 2024 में 17,978 यूनिट की बिक्री दर्ज की। वहीं सालाना आधार पर बिक्री में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये के बीच है। पंच ICE (आंतरिक दहन इंजन) और पूर्ण-इलेक्ट्रिक दोनों रूपों में उपलब्ध है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा ग्रुप का दबदबा कायम है। टाटा पंच के बाद उसके बड़े भाई यानी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का नंबर आता है। कंपनी ने जनवरी 2024 में 17,182 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। पंच की ही तरह, नेक्सॉन भी ICE और EV दोनों डेरिवेटिव में उपलब्ध है। नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.15 लाख रुपये से 15.6 लाख रुपये के बीच है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की ब्रेज़ा भारत की तीसरी सबसे लोकप्रिय एसयूवी है। मारुति ब्रेज़ा को नेक्सन की सीधी प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। मारुति ब्रेज़ा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी में से एक है, जिसने पिछले महीने 15,303 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। मारुति ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।
Also read: TATA ग्रुप में घट गया TCS का रसूख, 10 साल में पहली बार ग्रुप की अन्य कंपनियां निकलीं आगे
टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया है। इस लिस्ट में यह पहली मिड साइज एसयूवी है। जनवरी में इसने कुल 14,293 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,715 यूनिट्स बेची गई थीं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 64 फीसदी का इजाफा हुआ है। महिंद्रा स्कॉर्पियो दो डेरिवेटिव स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 13,58,600 रुपये से शुरू होती है।
बलेनो-आधारित फ्रोंक्स ने मारुति सुजुकी को भारत में नंबर 1 एसयूवी निर्माता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनवरी 2024 में इसकी 13,643 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस मॉडल को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 7,51,500 रुपये से शुरू होती है।