facebookmetapixel
Epstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम में

TATA ग्रुप में घट गया TCS का रसूख, 10 साल में पहली बार ग्रुप की अन्य कंपनियां निकलीं आगे

हालांकि बाजार पूंजीकरण के आधार पर TCS अभी भी TATA ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है

Last Updated- February 12, 2024 | 1:36 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group
Representative Image

TATA कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) हमेशा ही लिस्टेड TATA ग्रुप की कंपनियों के बाजार मूल्य में सबसे बड़ी प्लेयर रही है। लेकिन अब, 10 सालों में पहली बार इसकी TATA ग्रुप में हिस्सेदारी 50% से नीचे गिर गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि TATA के अन्य स्टॉक, विशेष रूप से छोटे स्टॉक, हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पर्याप्त वृद्धि दिखा रहे हैं।

कौन है बाजार पूंजीकरण में TATA ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी?

हालांकि बाजार पूंजीकरण के आधार पर TCS अभी भी TATA ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है, लेकिन शेयर बाजार में इसका प्रदर्शन अन्य TATA कंपनियों जितना मजबूत नहीं रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईटी सेवा उद्योग में मंदी के कारण TCS की आय में धीमी वृद्धि देखी गई है, जबकि ऑटोमोटिव, खुदरा और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में आय में तेज सुधार देखा गया है।

यह भी पढ़ें: Tata Steel ने किया बड़ा ऐलान, सहयोगी TRF Limited का नहीं करेगी मर्जर; शेयर पर लगा 20% का अपर सर्किट

TCS के मुकाबले किन TATA ग्रुप की कंपनियों ने किया बेहतर प्रदर्शन?

एक ओर जहां TCS ने मध्यम वृद्धि दर्ज की है, वहीं TATA ग्रुप की अन्य कंपनियों ने अपने बाजार पूंजीकरण में तेज वृद्धि हासिल की है। दिसंबर 2022 से मार्केट कैप में 178% की तेज वृद्धि के साथ Trent सबसे ज्यादा प्रदर्शन करने वाली TATA कंपनी रही है, इसके बाद TATA मोटर्स, इंडियन होटल्स कंपनी, TATA कंज्यूमर और टाइटन कंपनी हैं।

TATA ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के कुल शुद्ध लाभ में TCS का हिस्सा दिसंबर 2023 तिमाही में गिरकर पांच-तिमाही के निचले स्तर 55.7% पर आ गया है। यह कमी ग्रुप की अन्य कंपनियों की तुलना में धीमी आय वृद्धि का संकेत देती है।

TCS के भविष्य को लेकर क्या है विश्लेषकों की राय?

विश्लेषकों को उम्मीद है कि TCS भविष्य में ग्रुप के बाजार मूल्य और कमाई में कम योगदान देगी। उन्होंने ऑटोमोटिव, खुदरा और उपभोक्ता उत्पादों जैसे TATA के अन्य क्षेत्रों की तुलना में आईटी सेवा उद्योग की धीमी वृद्धि की ओर इशारा किया है।

TCS और TATA ग्रुप की अन्य कंपनियों के बीच वैल्यूएशन में अंतर से पता चलता है कि TCS वर्तमान में अपनी कमाई की तुलना में कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही है, जो छूट का संकेत है। TCS का ट्रेलिंग प्राइस-से-आय मल्टिपल 33.2 गुना है, जो गैर-TCS कंपनियों के 43 गुना के ट्रेलिंग पी/ई से लगभग 23% कम है। इससे पता चलता है कि बाजार को आगामी तिमाहियों में इन गैर-TCS कंपनियों से तेज आय वृद्धि की उम्मीद है।

First Published - February 12, 2024 | 1:36 PM IST

संबंधित पोस्ट