facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Apple ने iPhone यूजर्स को दी चेतावनी! फोन गीला होने पर भूलकर भी न करें ये काम

Apple ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए फोन में अगर पानी होगा तो आपकों अलर्ट मिल जाएगा

Last Updated- February 22, 2024 | 3:53 PM IST
Apple iphone
Representative Image

Apple ने हाल ही में अपने iPhone यूजर्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने लोगों को बताया है कि अगर उनका आईफोन गिला या पानी में गिर जाए तो फिर उसे नुकसान से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें।

यह एडवाइजरी खासतौर पर उन यूजर्स के लिए ही है, जो लोग फोन गीला होने पर उस सुखाने के लिए चावल में रख देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जरूर पढ़ें Apple की एडवाइजरी।

जानें क्या कहा Apple ने

टेक जायंट ऐपल ने अपनी ऑफिशियल साइट पर कहा कि अगर iPhone में लिक्विड डिटेक्शन नजर आता है तो फोन को सुखाने के लिए चावलों के बीच में भूलकर भी न रखें। कंपनी ने कहा है कि इससे आईफोन को नुकसान हो सकता है क्योंकि चावल के छोटे-छोटे दाने फोन के अंदर जा सकते है जो उसे खराब कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने iPhone सुखाने के लिए हीटर, हेअर ड्रायर या हवा फूंकने वाली मशीन का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी है। इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट में रुई या टिश्यू पेपर जैसी कोई भी बाहरी चीज डालना के लिए भी मना किया है।

Apple ने पेश किया नया फीचर

ऐपल ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए फोन में अगर पानी होगा तो आपकों अलर्ट मिल जाएगा। साथ ही कंपनी ने फोन को चार्ज करने के लिए भी मना किया है, जब तक आईफोन पूरी तरह सूख ना जाए।

apple wet phone

गीले आईफोन को कैसे सुखाएं?

Apple ने बताया कि अगर फोन गिला है तो उसे सुखाने के लिए फोन को थोड़ा झटकें ताकी उसके अंदर का पानी निकल जाए। इसके बाद फोन को ऐसी जगह रखें जो ड्राई और हवादार हो।

साथ ही अपने आईफोन को कम से कम 30 मिनट तक किसी भी एक्सेसरी, चार्जिंग केबल न करें। आधा घंटे बाद ही अपने फोन को चार्जिंग केबल या किसी एक्सेसरी से कनेक्ट करें। अगर लिक्विड डिटेक्शन का अलर्ट फिर से आता है तो इसका मतलब के आपके फोन के अंदर अभी भी पानी है। फोन को फिर एक दिन के लिए रखें और लिक्विड डिटेक्टर के हटने का इंतजार करें।

First Published - February 22, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट