Asian Para Games 2023: गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता।
पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के दौरान बनाया था।
Also read: Asian Para Games 2023: एशियाई पैरा के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किए चार गोल्ड सहित 18 पदक भारत के नाम
एक अन्य भारतीय पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु (64.09) को रजत पदक मिला।
सुमित ने तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता था जो तत्कालिन वर्ल्ड रिकॉर्ड था। मौजूदा हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों लें यह भारत का 10वां गोल्ड मेडल है जबकि उसके कुल पदक की संख्या 36 हो गई है।