facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Asian Para Games 2023: एशियाई पैरा के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किए चार गोल्ड सहित 18 पदक भारत के नाम

Asian Para Games: भारत ने सोमवार को खेलों के पहले दिन छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीते थे। भारत 10 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

Last Updated- October 24, 2023 | 7:10 PM IST
India bag 18 medals, including 4 gold on Day 2 of Hangzhou Asian Para Games

प्राची यादव मंगलवार को यहां एशियाई पैरा खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन देश के लिए पदक हासिल किया। भारत ने मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार स्वर्ण सहित 18 पदक जीते। इससे देश के पदकों की कुल संख्या 35 हो गई।

भारत ने सोमवार को खेलों के पहले दिन छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीते थे। भारत 10 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य के साथ चीन (155), ईरान (44) और उज्बेकिस्तान (38) के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है।

कैनोइंग वीएल2 वर्ग में सोमवार को रजत पदक जीतने वाली प्राची ने केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों का दूसरा पदक हासिल किया। दीप्ति जीवनजी (महिला टी20 400 मीटर), शरत शंकरप्पा मकनहल्ली (पुरुष टी13 5000 मीटर) और नीरज यादव (पुरुष एफ54/55/56 चक्का फेंक) मंगलवार को अन्य स्वर्ण पदक विजेता थे।

कमर से नीचे लकवाग्रस्त 28 साल की प्राची ने केएल2 स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए 54.962 सेकंड का समय लिया। इस वर्ग में एथलीट अपने हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। वह ग्वालियर की रहने वाली हैं। इसके बाद दीप्ति ने महिलाओं की टी20 श्रेणी की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।

बौद्धिक रूप से कमजोर एथलीटों की इस स्पर्धा में दीप्ति ने 56.69 सेकंड के साथ खेलों और एशियाई रिकॉर्ड कायम किया। माकनहल्ली ने दृष्टिबाधित धावकों द्वारा प्रतिस्पर्धा की गई 5000 मीटर दौड़ में 20:18.90 का समय लेकर जीत हासिल की। इस स्पर्धा में केवल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया क्योंकि इस स्पर्धा में केवल दो एथलीटों ने भाग लिया था।

भारतीयों ने पुरुषों ने एफ54/55/56 चक्का फेंक स्पर्धा में तीनों पदक जीते। जिसमें नीरज यादव ने 38.56 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता। योगेश कथुनिया (42.13 मीटर) और मुथुराजा (35.06 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इन खिलाड़ियों ने जीता सिल्वर मेडल

रवि रोंगाली (पुरुष एफ40 गोला फेंक), प्रमोद (पुरुष टी46 1500 मीटर), अजय कुमार (पुरुष टी64 400 मीटर) और सिमरन शर्मा (महिला टी12 100 मीटर) ने ट्रैक स्पर्धाओं से एक-एक रजत पदक जीता। राकेश भैरा ने पुरुषों की टी46 1500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पैरा निशानेबाजी में रुद्राक्ष खंडेलवाल और मनीष नरवाल ने पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता, जबकि रुबीना फ्रांसिस ने पी2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

4 ब्रॉन्ज भी भारत के नाम दर्ज

दिन के कांस्य पदक विजेताओं में प्राची के पति मनीष कौरव (पुरुषों की केएल3 डिंगी) भी शामिल है। उनके अलावा अशोक (पुरुषों की 65 किग्रा पावरलिफ्टिंग), गजेंद्र सिंह (पुरुषों की वीएल2 डोंगी) और एकता भयान (महिलाओं की एफ32/51 क्लब थ्रो) ने भी कांस्य पदक हासिल किया।

First Published - October 24, 2023 | 7:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट