facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Editorial: वित्तीय स्थिरता का लक्ष्य और जवाबदेह नवाचार

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जो नियामकीय कदम उठाया है उसने व्यवस्था में काफी असहजता पैदा की है।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:03 PM IST
वित्तीय स्थिरता का लक्ष्य और जवाबदेह नवाचार. Editorial: The goal of financial stability and responsible innovation

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जो नियामकीय कदम उठाया है उसने व्यवस्था में काफी असहजता पैदा की है। खासतौर पर तेजी से बढ़ते फिनटेक कारोबार में इसे लेकर असहज माहौल बना है।

नियामक ने यह स्पष्ट किया है कि उसने उक्त कदम कंपनी के साथ पर्याप्त द्विपक्षीय चर्चा के बाद उठाया है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा नियामक को कारोबार की प्रकृति की पर्याप्त समझ न होने के कारण हुआ है और इससे नवाचार को बढ़ावा मिलना कम हो सकता है।

वित्तीय क्षेत्र में नियामक के विरुद्ध ऐसा दृष्टिकोण नया नहीं है। जोखिम को कम करने और वित्तीय स्थिरता बरकरार रखने के लिए नियामकीय हस्तक्षेप अल्पावधि में वृद्धि और विनियमित कंपनियों को प्रभावित करते हैं और अक्सर उन्हें लेकर ऐसी टिप्पणियां देखने को मिलती हैं।

चाहे जो भी हो यह भी सही है कि नियामकों को एक बारीक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होती है और कोशिश होनी चाहिए कि बिना वित्तीय स्थिरता के लक्ष्य से समझौता किए नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके। इस संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हस्तक्षेप इस लक्ष्य को हासिल करने में दूर तक जाएंगे।

सीतारमण ने सोमवार को फिनटेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक में सुझाया कि रिजर्व बैंक फिनटेक और स्टार्टअप की चिंताओं को दूर करने के लिए उनके साथ मासिक बैठक करे। साफ कहें तो नए दौर की फिनटेक कंपनियां ऐसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं जहां नियमन स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं हैं।

नियामक भी कारोबार तथा उनसे व्यवस्था को उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों को समझने की प्रक्रिया में हैं। हालांकि नियामक सभी अंशधारकों के साथ नियमित संवाद करता है लेकिन एक औपचारिक व्यवस्था बनाने से दोनों पक्षों को लाभ होगा।

वित्तीय सेवा विभाग से भी कहा गया है कि वे फिनटेक और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक दिन की कार्यशाला का आयोजन करें जहां वे अपनी चिंताएं सामने रख सकती हैं। इससे भी फिनटेक को लाभ होना चाहिए क्योंकि वे अपनी आशंकाएं सामने रख सकती हैं। नियामक और सरकार दोनों अगर फिनटेक की चिंताओं को सुनकर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जरूरी समायोजन करें तो बेहतर होगा।

सरकार ने केंद्रीय वित्त सचिव टी वी सोमनाथन के अधीन एक विशेषज्ञ समिति भी गठित की है ताकि ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) मानकों को एकरूप बनाया जा सके। ग्राहक को जानने के मानकों में सुधार से वित्तीय सेवा कंपनियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा।

ऐसी चिंताएं हैं कि कुछ फिनटेक कंपनियां इन मानकों का पालन नहीं करती हैं। ऐसे में वित्त मंत्री द्वारा समय पर हस्तक्षेप किए जाने से फिनटेक की चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी और ऐसा नियामकीय माहौल बनेगा जो नवाचार को बढ़ावा देता हो और अंतिम उपभोक्ता को लाभ पहुंचाता हो।

फिनटेक कंपनियों का विकास रिजर्व बैंक के लिए चुनौती बना हुआ है। कुछ कंपनियों ने यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस की मदद से भुगतान को सुगम बनाया है तो वहीं बड़ी संख्या में ऐसी कंपनियां बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से ऋण को सुगम बना रही हैं। इसके परिणामस्वरूप उपभोक्ता ऋण बहुत बढ़ गया है। इस संदर्भ में रिजर्व बैंक ने गत नवंबर में उपभोक्ता ऋण का जोखिम भार बढ़ा दिया। इसके पीछे विचार था असुरक्षित ऋण वृद्धि की गति को धीमा करना।

रिजर्व बैंक ने अलगोरिद्म आधारित ऋण में इजाफे को लेकर भी चिंता जताई है। अगर बिना समुचित जांच परख के उपभोक्ता ऋण बढ़ता है तो इससे बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों दोनों को दिक्कत हो सकती है। यह देखा गया है कि कुछ उपभोक्ता एक से अधिक प्लेटफॉर्म से ऋण लेने में सक्षम हैं।

हालांकि यह संभव है कि फिनटेक उन उपभोक्ताओं तक पहुंच रही हों जो औपचारिक ऋण बाजार से बाहर हैं लेकिन फिर भी तब तक सावधानी बरतना आवश्यक है जब तक कि इस पूरी प्रणाली और संभावित निष्कर्षों को अच्छी तरह समझ नहीं लिया जाता है। नवाचार और वृद्धि अनुमानों में संतुलन होना चाहिए और वित्तीय स्थिरता को खतरा उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए।

First Published - February 27, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट