facebookmetapixel
ग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई

NSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली

BFSI समिट 2025 में सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे बोले - NSE का IPO जल्द हकीकत बनेगा; निवेशकों में बढ़ी उम्मीद, बाजार को मिलेगी नई रफ्तार

Last Updated- October 31, 2025 | 12:43 PM IST
NSE IPO

मुंबई में हुए बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI इनसाइट समिट 2025 में सेबी (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का IPO अब जल्द आने वाला है। उन्होंने कहा, “NSE का IPO अब हकीकत बनेगा,” जिससे निवेशकों में नई उम्मीद जाग उठी है।

भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज पर सबकी नजर

NSE भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार (एक्सचेंज) है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इक्विटी एक्सचेंज और डेरिवेटिव ट्रेडिंग में नंबर वन है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंजेज (WFE) के मुताबिक, 2024 के आखिर तक NSE को अनलिस्टेड शेयरों की कीमत के हिसाब से दुनिया में छठा स्थान मिला था। निवेशकों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है। जून 2025 तक NSE के पब्लिक शेयरहोल्डर 1.57 लाख तक पहुंच गए- जो मार्च के मुकाबले चार गुना ज्यादा हैं।

NSE IPO की मंजूरी का इंतजार, ‘अगले संवत’ में हो सकता है लॉन्च

NSE के सीईओ और एमडी आशीष कुमार चौहान ने हाल ही में कहा कि कंपनी को अभी सेबी (SEBI) की मंजूरी (NOC) का इंतजार है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो NSE का IPO अगले संवत तक बाजार में आ सकता है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मोतिलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ की रिपोर्ट में कहा गया है कि IPO की आवेदन प्रक्रिया मार्च 2026 के आसपास शुरू हो सकती है।

क्या NSE IPO लिस्टिंग से पहले पूरे होंगे कई अहम चरण?

रिपोर्ट के अनुसार, सेबी (SEBI) से मंजूरी (NOC) मिलने के बाद NSE को अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) तैयार करने में करीब 4 से 5 महीने लग सकते हैं। इसके बाद नियमों की जांच (Regulatory Review) में लगभग 2 से 3 महीने और लग सकते हैं। अगर सब कुछ समय पर हुआ, तो NSE का शेयर बाजार में लिस्ट होना (BSE पर लिस्टिंग) चालू वित्त वर्ष (FY26) की चौथी तिमाही तक संभव है।

क्या सेबी प्रमुख के बयान से बढ़ा निवेशकों का भरोसा?

सेबी प्रमुख के बयान के बाद निवेशकों में नई उम्मीद और जोश देखा जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जब NSE का IPO आएगा, तो इससे भारतीय शेयर बाजार (कैपिटल मार्केट) को नई ताकत मिलेगी। भारत के वित्तीय बाजार की मज़बूती और पारदर्शिता की वजह से विदेशी निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है। इसी भरोसे से देश की अर्थव्यवस्था को और तेजी से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

First Published - October 31, 2025 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट