facebookmetapixel
छोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजर

Stock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारा

Market This Week: विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में गुरुवार तक घरेलू शेयरों में 1.94 अरब डॉलर की खरीदारी की। इससे लगातार तीन महीनों से जारी बिकवाली का सिलसिला थम गया।

Last Updated- October 31, 2025 | 4:52 PM IST
Market Cap

Stock Market This Week: भारतीय शेयर बाजारों ने अक्टूबर महीने में सात महीनों में अपनी सबसे बड़ी मासिक बढ़त दर्ज की। कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और उचित वैल्यूएशन ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया। इससे बाजार को काफी हद तक समर्थ मिला।

प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) अक्टूबर महीने में 4.5 फीसदी चढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसी के साथ बेंचमार्क इंडेक्स सितंबर 2024 में अपने ऑल टाइम हाई लेवल से अब क्रमश: 2.1 फीसदी और 2.4 प्रतिशत नीचे है।

इस बीच, बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधों से जुड़े बैंक शेयर इंडेक्स का पुनर्गठन मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। अनुमान है कि इससे एचडीएफसी बैंक से लगभग 30 करोड़ डॉलर और आईसीआईसीआई बैंक से लगभग 19 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है, जो इन सूचकांकों में सबसे ज्यादा वजन रखने वाले शेयर हैं। इसके चलते दोनों बैंकों के शेयरों में क्रमशः 1.1 फीसदी और 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक और रिसर्च प्रमुख जी. चोक्कलिंगम ने कहा, ”निफ्टी में 26,000 के स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन अक्टूबर बाजारों के लिए एक मजबूत रिकवरी वाला महीना रहा है। इसमें कंपनियों के तिमाही नतीजों ने कोई बड़ी निराशा नहीं दी।”

उन्होंने कहा, ”हम अब भी अन्य बाजारों की तुलना में प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन सितंबर 2024 के वैल्यूएशन की तुलना में यह कुछ हद तक ठंडा हुआ है। इससे विदेशी निवेशकों की वापसी देखने को मिल रही है। खासकर तब जब कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार की उम्मीद है और स्थिर मानसून मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की संभावना बढ़ा रहा है।”

अक्टूबर महीने के टॉप गेनर और लूजर

विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में गुरुवार तक घरेलू शेयरों में 1.94 अरब डॉलर की खरीदारी की। इससे लगातार तीन महीनों से जारी बिकवाली का सिलसिला थम गया। सभी 16 प्रमुख सेक्टरों ने महीने के दौरान बढ़त दर्ज की। ब्रोडर स्तर पर स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांकों में क्रमशः 4. फीसदी और 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और निजी ऋणदाता अक्टूबर में 4.3 फीसदी से 6 प्रतिशत तक उछले। उसे एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के मजबूत तिमाही नतीजों से सहारा मिला। आईटी सेक्टर में भी 6.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो टीसीएस, एचसीएलटेक और विप्रो के उम्मीद से बेहतर नतीजों के कारण रही।

तेल से दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाले समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अक्टूबर में 9 फीसदी उछल गए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा। ज्वेलरी कंपनी टाइटन कंपनी और उपभोक्ता वस्तु निर्माता नेस्ले इंडिया ने उत्साहजनक तिमाही नतीजों के बाद क्रमशः 11.3 फीसदी और 10.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

Also Read | सर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंड

निवेशकों की वेल्थ इस महीने 18 लाख करोड़ बढ़ी

निवेशकों की वेल्थ में इस महीने में अच्छा इजाफा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप अक्टूबर में बढ़कर 4,70,26,401 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर को यह 4,52,23,030 करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों की सम्पति अक्टूबर महीने में 18,03,371 करोड़ रुपये बढ़ गई।

First Published - October 31, 2025 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट