facebookmetapixel
रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की भविष्य की दिशामुक्त व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन की तैयारीEditorial: भारतीय सेवा क्षेत्र का विरोधाभासMaharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकारअक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारा

SEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिट

। नई अधिसूचना के अनुसार, अब बैंक निफ्टी इंडेक्स में कम से कम 14 बैंक शेयर शामिल होंगे, जबकि अभी इसमें 12 हैं। इसके अलावा, शीर्ष शेयर का वजन 33% से घटाकर 20% किया गया

Last Updated- October 31, 2025 | 12:07 PM IST
Bank nifty Stocks
Representational Image

Bank nifty Stocks: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने निफ्टी बैंक इंडेक्स (Bank Nifty) पर डेरिवेटिव्स के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनका मकसद जोखिम कम करना और डायवर्सि​फिकेशन बढ़ाना है। नई अधिसूचना के अनुसार, अब बैंक निफ्टी इंडेक्स में कम से कम 14 बैंक शेयर शामिल होंगे, जबकि अभी इसमें 12 हैं। इसके अलावा, शीर्ष शेयर का वजन 33% से घटाकर 20% किया गया है। साथ ही शीर्ष तीन शेयरों का कुल वेटेज 62% से घटाकर 45% तक कर दिया है। इन बदलावों से HDFC बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख बैंकों पर प्रभाव पड़ेगा।

वेटेज में कमी चार चरणों में मार्च 2026 तक

सेबी ने कहा कि शीर्ष बैंकों के वेटेज को चार चरणों में घटाया जाएगा। पहला समायोजन दिसंबर 2025 में होगा और बाकी तीन मार्च 2026 तक पूरे होंगे। सेबी ने कहा कि यह प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी ताकि फंड्स में मौजूद एसेट्स का समायोजन व्यवस्थित रूप से हो सके।

Bank Nifty Index में आ सकते हैं नए बैंक

फिलहाल बैंक निफ्टी में IDFC फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, AU स्माल फाइनेंस बैंक, ए​क्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। नए नियमों के अंतर्गत, येस बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, और बैंक ऑफ इंडिया को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

दूसरे फाइनैंशल इंडेक्स पर भी असर

BSE Bankex और NSE FinNifty जैसे अन्य फाइनैंशनल इंडेक्स में भी यह बदलाव दिसंबर 2025 तक एक ही चरण में लागू किए जाएंगे। यह कदम सेबी के मई 2025 के सर्कुलर के अनुरूप है, जिसका मकसद बेहतर रिस्क मैनेजमेंट और निवेशक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

First Published - October 31, 2025 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट