facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

अस्पताल में भर्ती होने पर अब रोज मिलेगी नकद सहायता, SBI General Insurance ने लॉन्च की नई योजना

SBI जनरल इंश्योरेंस और स्टारफिन इंडिया ने मिलकर कम आय वाले परिवारों के लिए एक सस्ती हॉस्पिटल डेली कैश योजना शुरू की है, जो अस्पताल खर्च में मदद करती है।

Last Updated- June 28, 2025 | 1:21 PM IST
SBI General Insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

SBI जनरल इंश्योरेंस ने स्टारफिन इंडिया के साथ मिलकर कम आय वाले परिवारों के लिए एक खास हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट प्लान शुरू किया है। यह योजना उन लोगों की मदद करेगी जो अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले खर्चों और आय के नुकसान से जूझते हैं। इस प्लान के तहत पॉलिसीधारकों को बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर हर दिन एक निश्चित राशि दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक परेशानी कम होगी। इसके अलावा, इस योजना में दुर्घटना से मृत्यु और आंशिक रूप से अक्षम लोगों के कवरेज को भी शामिल किया गया है, जो पॉलिसीधारकों को अतिरिक्त सुरक्षा देता है। बता दें कि स्टारफिन इंडिया, BLS ई-सर्विसेज की सहायक कंपनी है।

Also Read: मिलेनियल्स की तुलना में Gen-Z तेजी से अपना रहें हैं इंश्योरेंस, डिजिटल तरीके से ले रहे हैं फैसले: रिपोर्ट

तकनीक से आसान होगी प्रक्रिया

इस योजना को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए स्टारफिन इंडिया अपनी तकनीक आधारित प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक आसानी से कवरेज चुन सकते हैं, जरूरी जानकारी भर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत एक कवर नोट जारी किया जाता है और फिर तय समय में SBI जनरल की ओर से इंश्योरेंस का अंतिम सर्टिफिकेट मिलता है। क्लेम करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। ग्राहक क्लेम्स ऐप या वेब पोर्टल के जरिए क्लेम दर्ज कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद 30 दिनों के भीतर क्लेम का निपटारा कर दिया जाता है।

SBI जनरल इंश्योरेंस की बिजनेस हेड (इमर्जिंग बिजनेस लाइन्स) प्रिया कुमार ने कहा, “अस्पताल में भर्ती होने के दौरान समय पर आर्थिक मदद मिलना कमजोर परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। स्टारफिन इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी IRDAI के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो सही क्लेम का तेजी से निपटारा, धोखाधड़ी रोकने और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने पर जोर देता है। हमारा टारगेट है कि कम आय वाले समुदायों को आर्थिक सुरक्षा मिले।”

BLS ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “इस डेली कैश बेनिफिट प्लान के जरिए हम अस्पताल में भर्ती होने की आर्थिक परेशानी को कम करना चाहते हैं। यह साझेदारी कम आय वाले परिवारों को सस्ती और सुलभ वित्तीय सुरक्षा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक बड़ा कदम है।”

BLS ई-सर्विसेज के COO लोकनाथ पांडा ने बताया, “यह योजना न केवल रोजाना नकद सहायता देती है, बल्कि दुर्घटना से मृत्यु या अक्षमता के लिए भी कवरेज देती है। यह कम आय वाले परिवारों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

SBI जनरल इंश्योरेंस देश की तेजी से बढ़ती निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी का दावा है कि वह 2009 से अब तक 17 शाखाओं से बढ़कर 145 से ज्यादा शाखाओं तक पहुंच चुकी है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 14,140 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटन प्रीमियम हासिल किया, जो पिछले साल की तुलना में 11.1% ज्यादा है। 

First Published - June 27, 2025 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट