SBI जनरल इंश्योरेंस ने स्टारफिन इंडिया के साथ मिलकर कम आय वाले परिवारों के लिए एक खास हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट प्लान शुरू किया है। यह योजना उन लोगों की मदद करेगी जो अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले खर्चों और आय के नुकसान से जूझते हैं। इस प्लान के तहत पॉलिसीधारकों को बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर हर दिन एक निश्चित राशि दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक परेशानी कम होगी। इसके अलावा, इस योजना में दुर्घटना से मृत्यु और आंशिक रूप से अक्षम लोगों के कवरेज को भी शामिल किया गया है, जो पॉलिसीधारकों को अतिरिक्त सुरक्षा देता है। बता दें कि स्टारफिन इंडिया, BLS ई-सर्विसेज की सहायक कंपनी है।
इस योजना को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए स्टारफिन इंडिया अपनी तकनीक आधारित प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक आसानी से कवरेज चुन सकते हैं, जरूरी जानकारी भर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत एक कवर नोट जारी किया जाता है और फिर तय समय में SBI जनरल की ओर से इंश्योरेंस का अंतिम सर्टिफिकेट मिलता है। क्लेम करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। ग्राहक क्लेम्स ऐप या वेब पोर्टल के जरिए क्लेम दर्ज कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद 30 दिनों के भीतर क्लेम का निपटारा कर दिया जाता है।
SBI जनरल इंश्योरेंस की बिजनेस हेड (इमर्जिंग बिजनेस लाइन्स) प्रिया कुमार ने कहा, “अस्पताल में भर्ती होने के दौरान समय पर आर्थिक मदद मिलना कमजोर परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। स्टारफिन इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी IRDAI के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो सही क्लेम का तेजी से निपटारा, धोखाधड़ी रोकने और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने पर जोर देता है। हमारा टारगेट है कि कम आय वाले समुदायों को आर्थिक सुरक्षा मिले।”
BLS ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “इस डेली कैश बेनिफिट प्लान के जरिए हम अस्पताल में भर्ती होने की आर्थिक परेशानी को कम करना चाहते हैं। यह साझेदारी कम आय वाले परिवारों को सस्ती और सुलभ वित्तीय सुरक्षा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक बड़ा कदम है।”
BLS ई-सर्विसेज के COO लोकनाथ पांडा ने बताया, “यह योजना न केवल रोजाना नकद सहायता देती है, बल्कि दुर्घटना से मृत्यु या अक्षमता के लिए भी कवरेज देती है। यह कम आय वाले परिवारों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
SBI जनरल इंश्योरेंस देश की तेजी से बढ़ती निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी का दावा है कि वह 2009 से अब तक 17 शाखाओं से बढ़कर 145 से ज्यादा शाखाओं तक पहुंच चुकी है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 14,140 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटन प्रीमियम हासिल किया, जो पिछले साल की तुलना में 11.1% ज्यादा है।