facebookmetapixel
Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?

Bitcoin 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी….,‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?

रॉबर्ट कियोसाकी ने डॉलर को नकली बताया और लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी बचत को बिटकॉइन, सोना या चांदी जैसे एसेट्स में निवेश करना शुरू करें।

Last Updated- July 06, 2025 | 8:45 PM IST
Robert Kiyosaki
'रिच डैड पुअर डैड' जैसी मशहूर किताब के लेखक और वित्तीय सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और बिटकॉइन के बड़े समर्थक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर अमेरिकी डॉलर पर निशाना साधा है। कियोसाकी ने डॉलर को ‘नकली’ करार देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि उसमें बचत करना जोखिम भरा हो सकता है। कियोसाकी ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में एक कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक परिवार अपनी जिंदगी भर की कमाई डॉलर में रख रहा है, न कि सोने, चांदी या बिटकॉइन में। 

उन्होंने इस पोस्ट को मजेदार अंदाज में ‘डॉन्ट टीच पिग्स टू सिंग’ का टाइटल दिया, जिसका मतलब है कि कुछ लोग नई चीजें सीखने को तैयार ही नहीं होते।

कियोसाकी ने अपने पोस्ट में एक दोस्त और उसके पति की कहानी बताई, जो अपनी सारी बचत स्थानीय बैंक में डॉलर के रूप में रखते हैं। उन्होंने अपनी दोस्त को समझाने की कोशिश की कि डॉलर की कीमत लगातार गिर रही है, जिससे उनकी बचत की वैल्यू भी कम हो रही है। लेकिन उनकी दोस्त ने उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया। कियोसाकी ने बताया कि जब वे 20 साल के थे, तब से अब तक अमेरिकी डॉलर ने अपनी खरीदने की ताकत का 95% हिस्सा खो दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन लोग इस बढ़ती महंगाई और अपनी बचत की घटती वैल्यू के बीच का कनेक्शन समझ नहीं पा रहे।

Also Read: क्या शेयर मार्केट में इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश होने वाला है? ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक ने निवेशकों को चेताया

बिटकॉइन को लेकर कियोसाकी का बड़ा दावा

कियोसाकी लंबे समय से बिटकॉइन के समर्थक रहे हैं और उनका मानना है कि 2030 तक यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक मिलियन डॉलर प्रति कॉइन तक पहुंच सकती है। 1 जुलाई को अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक और बिटकॉइन खरीदा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बिटकॉइन में इतना बड़ा दांव लगाने में वे गलत भी हो सकते हैं, लेकिन अगर बिटकॉइन वाकई एक मिलियन डॉलर तक पहुंच गया तो वे ‘हारे हुए’ नहीं बनना चाहते। 

कियोसाकी ने कहा कि अगर उनकी यह निवेश गलत साबित हुआ तो भी वे 100,000 डॉलर का नुकसान सह सकते हैं। उनके मुताबिक, नुकसान से सीख मिलती है, जो अनुभव और समझदारी के रूप में ‘अनमोल’ हो सकती है। 

कियोसाकी ने अपनी किताबों में भी बार-बार यह बात दोहराई है कि “बचत करने वाले हारते हैं।” 

उनका मानना है कि लोग अपनी मेहनत की कमाई को ऐसे एसेट्स में लगाएं, जो समय के साथ उनकी वैल्यू बढ़ाएं, जैसे कि बिटकॉइन, सोना या चांदी। उनकी यह सलाह एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि वे लगातार लोगों को पारंपरिक बचत के तरीकों से हटकर सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

First Published - July 6, 2025 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट