facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

क्या शेयर मार्केट में इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश होने वाला है? ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक ने निवेशकों को चेताया

रॉबर्ट कियोसाकी ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में आर्थिक संकट गहराएगा, बाजारों में भारी गिरावट आएगी और चांदी में निवेश करने से लोग अमीर बन सकते हैं।

Last Updated- June 08, 2025 | 7:37 PM IST
Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड जैसी मशहूर किताब के लेखक और वित्तीय सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

‘रिच डैड पुअर डैड’ जैसी मशहूर किताब के लेखक और वित्तीय सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर निवेशकों को सावधान किया है। उन्होंने दावा किया है कि इस गर्मी में शेयर, बॉन्ड और रियल एस्टेट बाजार में अब तक का सबसे बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी चेतावनी दी और निवेशकों को सलाह दी कि वे इस संकट से बचने और आर्थिक रूप से संपन्न बनने के लिए अभी से कदम उठाएं।

कियोसाकी ने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी (2013) में पहले ही इस तरह के संकट की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि यह संकट अब शुरू हो चुका है और गर्मियों तक इसका असर साफ दिखेगा। उनके मुताबिक, इस संकट से सबसे ज्यादा नुकसान उनकी पीढ़ी यानी बूमर पीढ़ी को होगा, क्योंकि लाखों लोग शेयर और बॉन्ड बाजार के गिरने से अपनी जमा-पूंजी खो देंगे। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग अभी से सही कदम उठाएंगे, वे इस संकट में भी बहुत अमीर बन सकते हैं।

Also Read: अमीर लोग धीरे-धीरे गरीब क्यों हो रहे हैं? Rich Dad Poor Dad के लेखक ने बताया राज, कहा- आज के समय ज्ञान ही पैसा है

सिल्वर में निवेश की सलाह

कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह दी कि इस संकट के दौरान लोग सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी संपत्तियों की ओर भागेंगे। खास तौर पर उन्होंने चांदी को आज का सबसे बड़ा निवेश अवसर बताया। उनके अनुसार, चांदी की कीमत अभी करीब 35 डॉलर प्रति औंस है, जो इसके सर्वकालिक उच्च स्तर से 60% कम है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2025 में चांदी की कीमत तीन गुना तक बढ़ सकती है। कियोसाकी ने कहा कि चांदी की कम कीमत की वजह से दुनिया भर के लोग इसे खरीद सकते हैं और इस मौके का फायदा उठाकर अमीर बन सकते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस संकट को एक अवसर के रूप में देखें। कियोसाकी ने कहा, “चांदी की कीमत अभी इतनी कम है कि लगभग हर कोई इसे खरीद सकता है। यह मौका है कि आप अमीर बनें, जबकि लाखों लोग इस संकट में गरीब हो जाएंगे। आप कल क्या करेंगे. अमीर बनना चुनेंगे या गरीब?”

कियोसाकी की यह चेतावनी और सलाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने निवेशकों से कहा है कि उन्हें अब यह तय करना है कि वे इस संकट को कैसे देखते हैं—एक खतरे के रूप में या एक बड़े अवसर के रूप में।

First Published - June 8, 2025 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट