facebookmetapixel
NBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 पर

स्मॉल सेविंग स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बुरी खबर! सरकार ब्याज दरों पर चला सकती हैं कैंची; जानिए क्यों

सूत्रों के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा अगले वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में होने की संभावना है।

Last Updated- February 07, 2025 | 7:07 PM IST
small savings schemes
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दरों में कटौती के बाद खपत को बढ़ावा देने के लिए, वित्त मंत्रालय अगले वित्तीय वर्ष में छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की दरों में कमी लाने पर विचार कर सकता है। इसकी जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने साल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6.5 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत कर दिया। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई पहली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिया गया।

सार्वजनिक भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, मासिक आय खाता योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पांच वर्षीय आवर्ती जमा आदि छोटी बचत योजनाओं में शामिल हैं। इन योजनाओं पर ब्याज दर में पिछले एक साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा अगले वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में होने की संभावना है।

छोटी बचत योजनाओं की दरों में कटौती से खाता धारकों को अपने पैसे खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की उम्मीद है, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग और खपत बढ़ेगी और निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा FY26 के बजट में कर दरों में कटौती के माध्यम से दिए गए खपत को बढ़ावा देने के अनुरूप है।

केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था में एक बड़े बदलाव के तहत, वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं के लिए शून्य-आयकर स्लैब की घोषणा की।

नकदी प्रबंधन दिशानिर्देशों में छूट देने पर विचार

सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया कि वित्त मंत्रालय मार्च में मंत्रालयों के लिए नकदी प्रबंधन दिशानिर्देशों में छूट देने पर विचार कर सकता है।

केंद्र सरकार के नकदी प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही और अंतिम महीने में मंत्रालयों को अपने बजट लक्ष्य के क्रमशः 33 प्रतिशत और 15 प्रतिशत से अधिक व्यय नहीं करना चाहिए।

एक सरकारी सूत्र ने कहा, “हम मंत्रालयों को फरवरी तक अधिकतर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यदि कुछ विशेष मामलों में वे ऐसा नहीं कर पाए हैं, तो हम मामले-दर-मामले (Case-by-Case) आधार पर 15 प्रतिशत सीमा से अधिक खर्च की अनुमति दे सकते हैं।” 

आम चुनाव और बजट के जुलाई में पेश किए जाने के कारण, कई मंत्रालय और विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अपने पूरे खर्च का उपयोग करने में पिछड़ रहे थे।

सितंबर 2024 में, आर्थिक मामलों के विभाग ने सभी व्यय मदों के लिए 500 करोड़ रुपये या उससे अधिक की बड़ी राशि जारी करने से संबंधित नियमों में छूट दी थी, जिससे बजट को लागू करने के लिए आवश्यक परिचालन लचीलेपन की अनुमति दी जा सके।

First Published - February 7, 2025 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट