Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में हाल फिलहाल में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को यह 4,264.05 4,264.05 रुपये के 52 वीक्स लो पर फिसल गए। कंपनी के शेयरों में गिरावट एनालिस्ट्स के चिंता जताने के बाद आई है। उन्होंने सितंबर तिमाही में प्रमुख मानकों में लाइफस्टाइल रिटेल सेलर की धीमी वृद्धि के लिए कमजोर मांग के माहौल की ओर इशारा किया था। इसके चलते कंपनी के शेयर सोमवार को 6 फीसदी गिर गए। जबकि मंगलवार को यह 0.78 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र की खुदरा विक्रेता कंपनी ट्रेंट में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस तिमाही में प्रतिकूल हालात नजर आने के बावजूद शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।
दूसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 39.4 प्रतिशत बढ़कर 4,156.67 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि इसकी दोनों खुदरा श्रृंखलाओं – वेस्टसाइड और जूडियो ने दो अंकों में इसी तरह की वृद्धि दर्ज की।
मोतिलाल ओसवाल ने कहा कि हाल के तिमाहियों में ट्रेंट की ग्रोथ तेजी से धीमी हुई है। इसका कारण कमजोर लाइक-फॉर-लाइक (LFL) बिक्री और सुस्त मांग है। हालांकि, कंपनी ने लागत नियंत्रण मजबूत रखा है। इससे EBITDA ग्रोथ बेहतर बनी हुई है। ब्रोकरेज के अनुसार, राजस्व वृद्धि में तेजी अब भी एक प्रमुख ट्रिगर है। उन्होंने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹6,000 कर दिया है।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने बताया कि ट्रेंट का दूसरी तिमाही का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा। इसे 17% राजस्व वृद्धि ने समर्थन दिया। हालांकि, कमजोर उपभोक्ता भावनाओं और असामयिक बारिश के कारण लाइक-फॉर-लाइक सेल्स प्रभावित हुईं। नई जीएसटी व्यवस्था ने ग्राहकों को हाई एन्ड प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रेरित किया। इससे टैक्स में अधिक राहत मिली। एंटीक का मानना है कि छोटे मूल्य वाले लाइफस्टाइल उत्पादों की मांग मध्यम अवधि में सुधर सकती है। ब्रोकरेज ने ट्रेंट पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस 7,031 रुपये से घटाकर 6,650 रुपये कर दिया।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि ट्रेंट के दूसरी तिमाही के नतीजे एक परिचित रुझान दर्शाते हैं। राजस्व वृद्धि मध्यम रही, लेकिन मार्जिन में सुधार दिखा। भले ही समान-स्टोर बिक्री कमजोर रही। कंपनी अपने विस्तार के अगले चरण के लिए नए फॉर्मेट्स पर काम कर रही है।
सेंट्रम ने कहा कि ट्रेंट की समग्र ग्रोथ ट्रैजेक्टरी सराहनीय है। लेकिन ऊंचे बेस के कारण गति धीमी हुई है। नए फॉर्मेट्स, उभरते व्यवसायों और अंतरराष्ट्रीय संचालन से अगली ग्रोथ की दिशा पर वह नजर बनाए हुए है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘Neutral’ रेटिंग रखी है और टारगेट प्राइस 4,800 रुपये तय किया है।
Also Read | Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?
इसी बीच, ट्रेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 4,264.05 रुपये के 52 वीक्स लो पर फिसल गए। इसी के साथ एक महीने में ट्रेंट के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। तीन महीने में शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। छह महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा और एक साल में 33 फीसदी गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 73% और तीन साल में 204% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)