facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

इक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

मझोले एवं कस्बाई इलाकों में 93.99 फीसदी पैठ और 2,400 ज्यादा कस्बों में फैला यह ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म अगल एक अरब उपयोगकर्ताओं के लिहाज से बनाया जा रहा है

Last Updated- November 11, 2025 | 10:48 PM IST
ixigo

ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर (ओटीए) इक्जिगो एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) फर्स्ट प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसका मकसद महानगरों के बाहर से आने वाले यात्रियों के बढ़ते समूह की यात्रा संबंधी जरूरतों को पूरा करना है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्य अधिकारी आलोक वाजपेयी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के वास्ते समाधान तलाश करने का इरादा रखती है। भले ही तुरंत कमाई की संभावना नहीं है, लेकिन इस रणनीति ने डच निवेश प्रोसस को 15 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए आकर्षित किया है।

मझोले एवं कस्बाई इलाकों में 93.99 फीसदी पैठ और 2,400 ज्यादा कस्बों में फैला यह ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म अगल एक अरब उपयोगकर्ताओं के लिहाज से बनाया जा रहा है।

वाजपेयी ने कहा, ‘हमारी रणनीति बहुत आसान है। अगर ग्राहकों की कोई समस्या अनसुलझी और गंभीर है तो हम तुरंत उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे, भले ही उससे हमें कोई कमाई नहीं हो। हमने जो कुछ भी बनाया है उससे आमदनी हमेशा दूसरे स्थान पर रही है।’

साल 2007 में 2007 में उड़ानों के लिए एक मेटा सर्च प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत करते हुए इसने ट्रेनों और बसों को जोड़ा और फिर आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी करके एक पूर्ण ओटीए में बदल गया।

First Published - November 11, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट