सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण 18 प्रतिशत घट गया। ओएनजीसी ने कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर में 9,848 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,984 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। यह गिरावट मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण आई। कच्चे तेल की कीमत वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही की 78.33 डॉलर प्रति बैरल से घटकर चालू वित्त वर्ष 2025-26 की इस तिमाही में 67.34 डॉलर हो गई। ओएनजीसी ने दूसरी तिमाही में 46.3 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया।
देश के एकमात्र सूचीबद्ध स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड का शुद्ध लाभ सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 61 फीसदी की उछाल के साथ 557 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 1,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सचेंज ने कहा कि यह लगातार 10वीं तिमाही है जब उसके राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
टॉरंट समूह की एकीकृत बिजली कंपनी टॉरंट पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 741.55 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 495.72 करोड़ रुपये रहा था। टॉरंट पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,953.91 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,300.51 करोड़ रुपये थी।
निजी क्षेत्र की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,245 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में उसे 1,093 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
टाटा पावर की आय सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 15,769 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,2474 करोड़ रुपये थी। टाटा पावर ने कहा कि वह एक विशेष उद्देश्यीय इकाई में 40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,572 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रिलायंस पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये रहा जिसे राजस्व में वृद्धि का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार, उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 352 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,963 करोड़ रुपये थी।
ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कोलते पाटिल डेवलपर्स को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 10.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। उसे वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 9.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का परिचालनत राजस्व भी सालाना आधार पर 55.02 प्रतिशत घटकर 138.7 करोड़ रुपये रह गया, जो बिक्री की रफ्तार में सुस्ती का संकेत है।
पीसी ज्वैलर का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 209.54 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 178.88 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय 63 प्रतिशत बढ़कर 894.93 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 548.54 करोड़ रुपये थी।
भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 299 करोड़ रुपये हो गया। वहीं परिचालन आय 4,032 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,688 करोड़ रुपये थी। निदेशक मंडल ने सावधि ऋण, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या किसी अन्य ऋण साधन सहित विभिन्न माध्यमों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
हिंदुस्तान कॉपर का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 85 प्रतिशत बढ़कर 186.02 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 101.67 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय सालाना आधार पर 550.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 728.95 करोड़ रुपये हो गई।
बीएलएस इंटरनैशनल सर्विसेज ने बताया कि सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27.4 प्रतिशत बढ़कर 185.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 145.7 करोड़ रुपये रहा था।
निर्माण स्टील बार निर्माता कामधेनु का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 18.7 करोड़ रुपये रहा है। खर्च घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (बीसी एमएल) का सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 53.9 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 67.2 करोड़ रुपये रहा था।