facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

अवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेज

चीन में वेनलाफै​क्सिन का बाजार साल 2020 में 29.4 करोड़ चीनी युआन रेनमिनबी (लगभग 4.52 करोड़ डॉलर) आंका गया था

Last Updated- November 11, 2025 | 10:38 PM IST
Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज ने 75 मिलीग्राम और 150 मिलीग्राम वाली अवसाद रोधी दवा वेनलाफैक्सिन एक्सटेंडेड-रिलीज (ईआर) कैप्सूल के लिए चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन (एनएमपीए) से मंजूरी हासिल कर ली है। इसी के साथ कंपनी ने चीन के दवा बाजार में कदम रख दिया है। समूह को चीन में यह पहली मंजूरी मिली है जो इसके वैश्विक विस्तार की नई राह खोलती है।

मेजर डिप्रेसिव विकार (एमडीडी), सामान्य चिंता विकार (जीएडी), सामाजिक चिंता विकार (एसएडी) और दहशत विकार (पीडी) के लिए वेनलाफैक्सिन ईआर कैप्सूलों की सलाह दी जाती हैं। यह दवा मस्तिष्क में सेरोटोनिन और नॉरएपिनेफ्रिन का संतुलन बहाल करने, मनोदशा में सुधार और चिंता कम करने में मदद करती है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की अहम जरूरत पूरी होती है। इस कैप्सूल का विनिर्माण अहमदाबाद में जाइडस के मोरैया संयंत्र में किया जाएगा।

चीन में वेनलाफै​क्सिन का बाजार साल 2020 में 29.4 करोड़ चीनी युआन रेनमिनबी (लगभग 4.52 करोड़ डॉलर) आंका गया था। साल 2025 तक इसके 47.363 करोड़ चीनी युआन रेनमिनबी तक पहुंचने का अनुमान है। यह बाजार 8.8 प्रतिशत की सालान चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रहा है। इसे बढ़ती अवसाद दर, बढ़ते शहरीकरण और कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से बढ़ावा मिल रहा है।

जाइडस चीन में व्यवसायीकरण में तेजी लाने के लिए रणनीतिक साझेदारी और स्थानीय सहयोग का लाभ उठाने की योजना बना रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह दवाइयां मरीजों तक सुव्यव​स्थित रूप से पहुंचे। यह मंजूरी नियमन वाले तरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की जाइडस की रणनीति के अनुरूप है।

इस बीच कंपनी ने हाल में संकेत दिया है कि उसने क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) के रोगियों में एनीमिया के इलाज के लिए मुंह से ली जाने वाली नई दवा डेसिडुस्टैट के क्लीनिकल ​​परीक्षण चीन में पूरे कर लिए हैं और अपने चीनी साझेदार के साथ इसकी व्यावसायिक शुरुआत की तैयारी कर रही है।

First Published - November 11, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट