Prime Minister Narendra Modi on Delhi red fort blast
Delhi Red Fort Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए धमाके के सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाकर पूरी सच्चाई सामने लाएंगी।
पीएम मोदी ने ये बातें भूटान के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कहीं। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे।
थिम्फू के चांगलिमेथांग सेलिब्रेशन ग्राउंड में संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मेरा दिल बहुत भारी है। कल शाम दिल्ली में हुए इस भयानक घटना ने सभी को शोक में डाला है। मैं प्रभावित परिवारों के दुख को समझता हूँ। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”
पीएम मोदी, जो भूटान में चौथे राजा के 70वें जन्मदिन और शांति महोत्सव में शामिल होने गए हैं, ने कहा कि वे पिछले रात से ही जांच एजेंसियों के संपर्क में थे, जो घटना की जांच में लगी हुई थीं।
यह भी पढ़ें: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्ज
दिल्ली में हुए धमाके के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली डिफेंस डायलॉग में कहा कि इस घटना के जिम्मेदारों को कोई नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवारों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति और सांत्वना मिले।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि देश की शीर्ष जांच एजेंसियां इस मामले की त्वरित और पूरी जांच कर रही हैं, और जांच के नतीजे जल्द ही जनता के सामने रखे जाएंगे।
इसके साथ ही, गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोला और एनआईए के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेट मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने बैठक में वर्चुअली भाग लिया।
सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रेड फोर्ट अगले तीन दिनों तक दर्शकों के लिए बंद रहेगा और लाल किला मेट्रो स्टेशन आज बंद रहेगा।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस धमाके के मामले में अनधिकृत गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस की टीमें राजधानी के कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।