कमजोर नोट पर खुले बाजार, 9:20 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों का बीच आज के घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी कमजोर नोट के साथ सपाट स्तरों खुले। फिलहाल सेंसेक्स 160.07 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 60872.19 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 17896.60 के स्तर पर दिख रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 कंपनियां हरे निशान पर है। बाजार में बिकवाली हावी दिख रही है। BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ITC का शेयर सबसे ज्यादा 1.7% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 82.86 के स्तर पर खुला है। बता दें की कल के कारोबार में डॉलर
के मुकाबले रुपया 82.76 के स्तर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बाद आज प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट है। सेंसेक्स 42.21 अंकों की गिरावट के साथ 60,990.05 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 18, 000 के स्तर के नीचे ही है, निफ्टी 17,929 पर कारोबार करता दिखा।
आज नतीजों के दम पर Eicher Motors, Voda Idea, Siemens, Bharat Forge, ONGC जैसे स्टॉक पर फोकस रहेगा।
इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
Eicher Motors: कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY23)(YoY) के मुनाफे में 62.4 प्रतिशत की छलांग लगाई। रॉयल एनफील्ड की बिक्री, जो आयशर का अधिकांश राजस्व उत्पन्न करती है, 31 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख इकाई हो गई।
Siemens: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 462.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। एक साल पहले की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 250 करोड़ रुपये था। कुल आय, Q3FY22 में 3,480.9 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3FY23 में 4,116.8 करोड़ रुपये हो गई।
Vodafone Idea: परिचालन व्यय और वित्त लागत में बढ़त के कारण कंपनी का शुद्ध घाटा Q3FY23 में 10.5 प्रतिशत YoY से बढ़कर 7,990 करोड़ रुपये हो गया। क्रमिक आधार पर शुद्ध घाटा 5.2 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, तिमाही के दौरान सकल राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर 10,620 करोड़ रुपये हो गया।
ONGC: प्रशासित मूल्य तंत्र (APM) के तहत गैस की उच्च कीमतों के कारण, Q3FY23 ( YoY )में राज्य द्वारा संचालित फर्म का शुद्ध लाभ 6 प्रतिशत बढ़कर 11,045 करोड़ रुपये हो गया। सकल राजस्व भी, Q3FY23 में 28,474 करोड़ रुपये से 35.5 प्रतिशत बढ़कर 38,584 करोड़ रुपये हो गया।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 15 फरवरी को वैश्विक बाजार में कारोबार मिला-जुला दिख रहा है। अमेरिका में रिटेल महंगाई घटी है लेकिन इसका असर एशियाई बाजारों में ज्यादा देखने को नहीं मिला। अमेरिकी और यूरोप के शेयर बाजारों में भी इन आंकड़ों से ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिला है।
ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बाद क्या आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी रहेगी या इसकी चाल कमजोर पड़ेगी? एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में स्थिरता और सोने-चांदी के दायरे में होने से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों (FIIs) भी खरीदारी लौटी है। FIIs ने 14 फरवरी को 1,305.30 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ग्लोबल बाजार की बात करें को आज DOW 150 अंक फिसला है, S&P 500 सपाट और NASDAQ 0.7% ऊपर कारोबार करता दिखा। बाजार की नजर आज जनवरी की रिटेल बिक्री पर नज़र, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 1.8% की ग्रोथ हो सकती है।
14 फरवरी को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
स्टॉक मार्केट में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक की बढ़त के साथ 61 हजार के पार बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ 60,550 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 61,103 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 600 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 61,032.26 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 158.95 अंक या 0.89 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 17,929.85 अंक पर बंद हुआ।