भारत

Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए वैन धमाके की जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है जबकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है

Published by
अभिजित कुमार   
Last Updated- November 10, 2025 | 9:14 PM IST

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के ठीक बाहर सोमवार शाम को एक वैन अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते जोरदार धमाका हुआ। आसपास खड़ी गाड़ियां जलने लगीं। कांच के टुकड़े उड़कर दूर तक बिखर गए।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन-चार गाड़ियां भी आग पकड़ लीं। धमाके की ताकत इतनी थी कि कांच टूटे और मलबा चारों तरफ फैल गया। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

क्या हुआ घटनास्थल पर

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शाम करीब 7:05 बजे कॉल आई। तुरंत 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एएनआई के हवाले से खबर है कि आठ लोग मारे गए। कई लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पांच-छह गाड़ियां पूरी तरह तबाह हो गईं। कुल आठ गाड़ियां प्रभावित हुईं। दुकानों और गाड़ियों के कांच टूटने से राहगीरों को चोटें आईं। पूरा इलाका पुलिस ने घेर लिया। ट्रैफिक रोक दिया गया।

Also Read: Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट पर

फॉरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर जांच कर रही है। धमाके की वजह अभी पता नहीं चली। शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज चल रहा है।

मेट्रो सेवा पर असर नहीं

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं। कोई रुकावट नहीं आई। बता दें कि लाल किला इलाका हाई सिक्योरिटी जोन है। यहां पर्यटक हमेशा आते-जाते रहते हैं। मेट्रो गेट के पास ऐसा हादसा होने से शहर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद अधिकारी शुरुआती रिपोर्ट जारी करेंगे। मरने वालों की पहचान अभी नहीं हुई है।

First Published : November 10, 2025 | 8:34 PM IST