facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market: लाल सागर में तनाव से शेयर बाजार लाल, Sensex 379 अंक टूटा

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.87 फीसदी, सन फार्मा में 2.9 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 1.9 फीसदी की बढ़त देखी गयी।

Last Updated- January 02, 2024 | 11:05 PM IST
Market Outlook

वाहन,निजी बैंक, पूंजीगत वस्तु, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली तथा लाल सागर में तनाव बढ़ने से आज देसी शेयर बाजार लुढ़क गए। सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 379 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,892 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंक गिरकर 21,666 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में 20 दिसंबर 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.9 फीसद गिरावट आई और सेंसेक्स की गिरावट में सबसे बड़ा हाथ इसी का रहा। लार्सन एंड टुब्रो 2.4 फीसदीऔर कोटक महिंद्रा बैंक 2.4 फीसदी टूटे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) दीपक जसानी ने कहा, ‘निजी बैंकों के शेयर मुनाफावसूली के कारण गिरे हो सकते हैं। मासिक बिक्री के आंकड़ों में सुस्ती वाहन शेयरों पर भारी पड़ी। पिछले साल जबरदस्त मुनाफा कमाने के बाद निवेशक सुस्त हो गए हैं, जिसकी वजह से सूचकांक के शेयर में भी फायदा धीमा हो रहा है। अब कुछ नया और बड़ा होगा तभी बाजार उछलेगा।’

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.87 फीसदी, सन फार्मा में 2.9 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 1.9 फीसदी की बढ़त देखी गयी। इसकी वजह से बाजार को कुछ सहारा मिला और सूचकांक ज्यादा गिरावट से बच गए।

इस हफ्ते लाल सागर में बढ़े तनाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी नौसेना ने तीन हूती नौकाओं को नष्ट कर दिया, जिसके जवाब में ईरान ने लाल सागर में अपना युद्धपोत भेज दिया। तनाव के कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 2 फीसदी उछल गया और आज शाम सात बजे तक यह 78.56 डॉलर प्रति बैरल था। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लाल सागर का तनाव कम नहीं हुआ तो जिंस के दाम उछल सकते हैं।

Also read: IPO market in 2023: आईपीओ वॉल्यूम के मामले में 2023 भारत के लिए रहा सबसे बेहतर, ग्लोबल हिस्सेदारी बढ़कर हुई 17 फीसदी

ऐसे में ब्याज दर घटाने की प्रमुख केंद्रीय बैंकों की योजना खटाई में पड़ सकती है। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से भारत को भी नुकसान होगा क्योंकि देश की कुल तेल जरूरत का 70 फीसदी आयात होता है।

साल 2023 में सेंसेक्स में करीब 18.7 फीसदी और निफ्टी में 20 फीसदी बढ़त देखने को मिली थी, जिसमें से ज्यादातर बढ़त पिछले दो महीने में ही आयी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नरमी का संकेत पाकर उन महीनों में सेंसेक्स ने 13 फीसदी और निफ्टी ने 14 फीसदी चढ़ा।

निवेशक मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व मार्च से ही ब्याज दरें घटाने लगेगा। दिसंबर की अपनी बैठक में फेड ने संकेत दिया था कि वह पहले के अनुमानों से ज्यादा तेज गति से ब्याज दरों में कटौती करेगा।

देश में विधानसभा चुनाव के नतीजों से भी भरोसा बढ़ा कि सरकारी नीतियों में बदलाव नहीं होगा और अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों ने निवेशकों का मनोबल और भी बढ़ाया।

First Published - January 2, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट