कंपनियां

Vedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिट

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, लाभ में गिरावट के बावजूद वेदांता की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38,934 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,464 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 31, 2025 | 6:23 PM IST

Vedanta Q2 Results: उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत लिमिटेड ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 37.9 फीसदी गिरकर 3,479 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 5,603 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, लाभ में गिरावट के बावजूद वेदांता की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38,934 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,464 करोड़ रुपये हो गई। दूसरी तिमाही के दौरान वेदांता के मुनाफे पर 2,067 करोड़ रुपये के एकमुश्त खर्च (एक्सेप्शनल आइटम) का असर पड़ा।

वेदांता के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) अजय गोयल ने पीटीआई को बताया कि इसमें 1,407 करोड़ रुपये का राइट-ऑफ शामिल है, जो बिजली लाभ दावे पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिकूल फैसले के बाद किया गया। इसके अलावा, तलवंडी साबो पावर यूनिट से जुड़े एक मध्यस्थता विवाद में सेप्को (SEPCO) को 660 करोड़ रुपये के सेटलमेंट भुगतान का भी प्रावधान किया गया है।

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 39,218 करोड़ रुपये हो गया, जो लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) की ऊंची कीमतों, प्रीमियम प्राप्तियों और अनुकूल विदेशी मुद्रा आंदोलनों से चलते बढ़ा।

कंपनी ने क्या कहा ?

वेदांता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरुण मिश्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही का प्रदर्शन वैश्विक अनिश्चितताओं और कमोडिटी की घटती कीमतों के बावजूद कंपनी की मजबूती को दर्शाता है।

Also Read | एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

उन्होंने कहा, ”अनिश्चितताओं और प्रमुख कमोडिटीज की कम कीमतों के दौर में भी कंपनी ने सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की ईबीआईटीडीए (EBITDA) वृद्धि दर्ज की है। यह प्रदर्शन हमारे अनुशासित आउटलुक, वॉल्यूम ग्रोथ और सभी व्यवसायों में लागत में कमी पर निरंतर फोकस का परिणाम है।”

First Published : October 31, 2025 | 6:20 PM IST